spot_img

saraikela-police-big-success-चांडिल के पास पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 कंटेनर और 12 चक्का ट्रक में बड़े पैमाने पर दारू बरामद

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला- खरसावां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां चांडिल एसडीपीओ के निर्देश पर एनएच – 33 से 2 कंटेनर, एवं एक बारह चक्का ट्रक से अवैध शराब का जखीरा जप्त किया गया है. बताया गया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र से एनएच 33 से एक 12 चक्का ट्रक, तथा चांडिल थाना क्षेत्र के एनएच 33 से कंटेनर संख्या आरजे 32 जीसी- 2189 एवं एचआर 55 डब्ल्यू- 7366 से फुल साईज शराब भरा हुआ जप्त किया गया है. तीनों गाड़ियों को चौका थाना परिसर में रखा गया था. जिसके बाद एक 12 चक्का ट्रक को ईचागढ़ पुलिस अपने साथ ले गयी है, जबकि दोनों कटेनर चौका थाना पुलिस के कब्जे में है. इस संबंध में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी जाएगी. वैसे एक साथ इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब कहां से आया और कहां जा रहा था, यह अहम सवाल है. आपको बता दें कि 3 दिन पूर्व बिहार पुलिस ने चांडिल में दबिश देकर एक फैक्ट्री से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त किया था. हालांकि उस मामले में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!