सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला थाना पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार अपराधियों आशीष नायक, मंटू नायक, गोकुल नायक और ठाकुर हेंब्रम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से एक टीवी, सेटअप बॉक्स, स्टैंड पंखा, सीलिंग फैन, स्टेबलाइजर, एंपलीफायर और 16 हजार नगद बरामद किया है. जानकारी देते हुए सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कि 18/19 की रात्रि को कोलाबीरा के तिरिल्डीह गांव के राम बारिक और रायमुनि देवी के घर में चोरी की घटना हुई थी. जिसकी शिकायत दर्ज करते हुए एक टीम का गठन कर छापेमारी करते हुए इस गिरोह की गिरफ्तारी की गई है. वैसे चोरी गए सभी सामान बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन नगद 17 हजार रुपए की चोरी हुई थी. जिसमें से 16 हजार रुपए भी बरामद किए जा सके हैं. वैसे 24 घंटे के भीतर सरायकेला पुलिस ने मामले का खुलासा कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आरआइटी के एम 79 और सरायकेला के पत्रकार के घर हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस रही है नाकाम
सरायकेला के कोलाबीरा में हुए चोरी की घटना का भले ही सरायकेला थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है, लेकिन सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत एम 79 में पिछले साल हुए जिले के सबसे बड़े चोरी मामले का खुलासा करने में अब तक पुलिस नाकाम रही है. आपको बता दें पिछले साल दुर्गा पूजा के दौरान चोरों ने एम 79 से बेटी की शादी के लिए बनाकर रखे गए गहने और नगदी सहित लगभग 17 लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं दूसरी तरफ सरायकेला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पत्रकार के घर से 6 माह पूर्व विज्ञापन के वसूले गए 51 हजार रुपए नगद चुरा लिए थे जिसका सुराग अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं, और दोनों ही मामलों का खुलासा करने में जिला पुलिस नाकाम रही है.