क्राइमsaraikela-police-success-सरायकेला पुलिस ने मादक पदार्थ डोडा के 4 तस्करों को किया गिरफ्तार,...
spot_img

saraikela-police-success-सरायकेला पुलिस ने मादक पदार्थ डोडा के 4 तस्करों को किया गिरफ्तार, मोटर साइकिल व गाड़ियां जब्त

राशिफल

सरायकेला : सरायकेला- खरसावां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां सरायकेला थाना पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ डोडा की तस्करी करते चार तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से 15 किलो डोडा, एक ट्रक PB 10CL- 4591, होंडा शाइन मोटरसाइकिल JH 22 C- 6657 और तीन मोबाईल बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दो तस्कर खरसावां थाना के आमदा ओपी क्षेत्र के बड़ामसाल निवासी मनोज तैसुम और श्रीनाथ गोप बताए जा रहे हैं, जबकि जगतार सिंह और निर्मल जीत सिंह लुधियाना के रहनेवाले बताए जा रहे हैं. (नीचे पूरी खबरे पढ़े)

बताया जाता है कि, दीपक गस्ती के क्रम में सरायकेला थाना पुलिस ने पाम्पड़ा पेट्रोल पंप के समीप खड़े एक ट्रक में दो व्यक्तियों को बोरा लादते देखा. मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर गश्ती दल द्वारा दोनों को पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन तभी दोनों भागने लगे. जिसे खदेड़ कर पुलिस ने धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में दोनों ने बताया, कि बोरे में डोडा भरा हुआ है, जिसे पंजाब के ट्रक ड्राइवर को बेचा जा रहा था. पुलिस बोरे को जप्त करते हुए सभी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गौरतलब है कि खरसावां और कुचाई इलाके में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती होती है. इसके पीछे नक्सलियों का हाथ माना जाता है. पुलिस कई बार सैकड़ों हेक्टेयर में लगे अफीम की खेती को अभियान चलाकर नष्ट भी करती है लेकिन अफीम कारोबारी किसी न किसी तरीके से अफीम की खेती कर ही लेते हैं, और स्थानीय लोगों के सहयोग से इसकी तस्करी भी धड़ल्ले से कर लेते हैं.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!