
जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने बीते महीने चांडिल थाना अंतर्गत एसकेएफ इंडिया लिमिटेड के वेयर हाउस में सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर लूट के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मास्टर माइंड के साथ गिरोह का सरगना भी मौजूद है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में परसूडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा निवासी सोनू मिश्रा उर्फ डेंगू, छोटू कुमार उर्फ लादेन, गदरा निवासी सूरज महतो उर्फ बच्चा और बर्मामाइंस लक्ष्मी नगर निवासी लालचंद महतो उर्फ मनोज महतो शमिल है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने सरगना सोनू मिश्रा के पास से बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने तीन जिंदा गोली, घटना में प्रयुक्त टाटा मैजिक और चार मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापामारी दल में चांडिल थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, तिरुलडीह थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह, पीएसआई बलवंत कुमार, एसआई प्रकाश यादव, पीएसआई अभिषेक प्रताप, पीएसआई सुजित कुमार के साथ सशस्त्र बल मौजूद थे. (नीचे पढ़ें पूरी खबर)
कई कांडो को दे चुके है अंजाम
घटना की जानकारी देते हुए सरायकेला खरसांवा एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि 19 नवंबर की देर रात को चांडिल के रामगढ़ में एक कंपनी में सभी लोगों ने वहां मौजूद गार्ड को बंधक बना लिया और बैरिंग की लूट कर वहां से चले गए. घटना के संबंध में चांडिल थाना में मामला दर्ज कराया गया था. सभी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन करते हुए चार लोगों को पकड़ा गया. उन्होने बताया कि सोनू मिश्रा गैंग का सरगना है. उसी ने ही लूट की योजना बनाई थी. लूट करने के बाद सभी ने सूरज महतो की टाटा मैजिक में सामान को लोड किया और छोटू कुमार उर्फ लादेन के घर पर रख दिया गया था. इनके खिलाफ पहले ही ही कई मामले दर्ज है.