सरायकेला : सरायकेला-खरसावां पुलिस ने जमशेदपुर से सरायकेला-खरसावां होते हुए गुजरने वाली गाड़ियों में लूटपाट करने वाले गिरोह का परदाफाश किया है. पुलिस ने इसके साथ ही 30 मई को हुई पिकअप लूटकांड का सोमवार को खुलासा किया. साथ ही पुलिस ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी हो कि 31 मई को इचागढ़ थाना में तिरूलडीह निवासी मुन्ना भगत ने लूटकांड की लिखित शिकायत की थी. शिकायत में उन्होंने बताया था कि 30 मई की रात 11 बजे जमशेदपुर जाने के क्रम में टुमटांड़ के करीब तीन-चार अपराधियों ने सब्जी भरे पिकअप वैन को रोकर मेरे साथ मारपीट की और 8250 रुपये नकद, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस समेत कई सामन लूट लिए थे. पुलिस ने बताया इस मामले में अपराधी जमील अहमद व रफीक अंसारी को गिरफ्तार किया है. दोनों ही रांची जिला के सिल्ली थाना क्षेत्र के रहने वाले है. दोनों पहले भी कई कांड में अभियुक्त रह चुके हैं. पकड़ा गया जमील अहमद तमाड़ थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी कांड में जेल जा चुका है जबकि रफीक अंसारी जमशेदपुर के रेल थाना के डकैती के कांड में जेल जा चुका है. दोनों के पास से पुलिस ने लूटी गयी मोबाइल भी बरामद किया है. इन दोनों ने बताया है कि उनके साथ चार और लोग है, जो लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम देते रहते थे. सड़कों पर लूटपाट कर वे लोग अपना ठिकाना भी बदलते रहते थे.
saraikela-police-success-जमशेदपुर से जाने वाली गाड़ियों में सरायकेला के पास लूटपाट करने वाले गिरोह का परदाफाश, दो अपराधी गिरफ्तार
[metaslider id=15963 cssclass=””]