

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसांवा जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत पिंड्राबेड़ा गांव के पास जंगल में एक युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले युवकों को पुलिस ने घटना के 27 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में पुलिस ने परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा निवासी बुद्धे कालिंदी और दिनेश बेहरा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों ने अपनी जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही में घटना में प्रयुक्त बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. सोमवार को पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना 11 जनवरी की है. युवती जंगल में लकड़ी जमा करने गई थी. इसी बीत दोनों ने बाइक से उसका अपहरण किया औऱ जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद कांड्रा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने युवती द्वारा बताए गए हुलिया का स्केच तैयार किया औऱ उसे जगह-जगह बंटवाया गया. पहचान के लिए युवती को लगभग 100 युवकों की तस्वीर भी दिखाई गई थी. पुलिस ने आस-पास के गांव के मुखिया, ग्राम प्रधान औऱ पंचायत समिति के सदस्यों के साथ बैठक भी की. बाद में पुलिस को पता चला की दोनों ने हुलिया बदल लिया था. पुलिस ने दोनों को रविवार की रात को गिरफ्तार कर लिया.
