
सरायकेला : सरायकेला जिले के मुड़िया में 18 वर्षीय युवती ने अपने ही घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के चाचा ने बताया कि हम दोनों साथ ही बैठे थे, वह पढ़ रही थी. हम स्नान करने गये थे. लौट कर आने पर पढ़ता नही देख इघर-उधर खोजा, परन्तु नहीं मिली. उसके कमरे में देखा कि वह दुपट्टे से लटक रही है. इसकी सूचना सरायकेला पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. वही युवती की चाचा पूरे मामले मे प्रेम-प्रसंग को आत्माहत्या का कारण बता रहे. वही सरायकेला पुलिस ने दुरभाष पर बताया कि परिजन ने इस मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.