

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला से होकर गुजरने वाली चक्रधरपुर रेलखंड पर सोमवार दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाबम्बो रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर दो शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि बड़ाबम्बो रेलवे स्टेशन के थर्ड लाइन पोल संख्या 301/29B के समीप युवक-युवती की लाश ग्रामीणों ने सोमवार सुबह को देखा. इधर घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर चाईबासा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों शवों की पहचान चक्रधरपुर थाना के बनालता गांव निवासी संजीत दास व सुमन दास के रूप मे हुई है. मृतक संजीत दास की जेब से एक सुसाइडल नोट भी जीआरपी पुलिस ने बरामद की है. वही दोनो रिश्ते में पति-पत्नी बताए जा रहे हैं. जीआरपी पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
