क्राइमsaraikela-suicide-राजनगर में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-सॉरी
spot_img

saraikela-suicide-राजनगर में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा-सॉरी

राशिफल

मृतका अपने पति के साथ.

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के हेरमा पंचायत अंतर्गत यादुडीह गांव में एक 18 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. यादुडीह निवासी मार्शल गोडशोरा की 18 वर्षीय पत्नी शांति बनसिंह ने अपने ही घर के छत पर साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या की. घटना गुरुवार रात लगभग आठ बजे की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद राजनगर थाना पुलिस यदुडीह गांव पहुंचे. जहां पुलिस ने छानबीन में एक कागज में लिखे सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें शान्ति बनसिंह ने सिर्फ सॉरी लिखा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. पुलिसिया पूछताछ में मृतक के पति मार्शल गोडशोरा ने बताया कि यादुडीह में उनका दो जगह मकान है. नया मकान थोड़ा एकांत में है. जहां हम दोनों पति-पत्नी रहते थे, जबकि पुराने घर में मेरे पिता रहते हैं. पिता कई दिनों से बीमार है. गुरुवार की रात को पिता को देखने के लिए गया था. वहां से लौटने के बाद घर में देखा कि मेरी पत्नी शांति बनसिंह घर के धरना पर साड़ी का फंदे के सहारे लटकी हुई थी. उसे फंदे से उतारने के बाद देखा तो उसकी सांस थम चुकी थी. इसके बाद गांव वालों को मामले की जानकारी दी. पत्नी ने इतना बड़ा कदम कैसे उठाया खुद सकते में हैं. हमारे बीच सब कुछ सामान्य चल रहा था. बीते मार्च माह में ही हमने प्रेम विवाह किया था. पत्नी का मायके ओड़िशा के बहलदा में है. इधर घटना की खबर पाकर ससुरालवाले भी पहुंचे. वहीं पति के बयान पर पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!