क्राइमtata-motors-theft-case-टाटा मोटर्स कम्पनी से 596 सिक्का और 20 घड़ियां गायब करने के...
spot_img

tata-motors-theft-case-टाटा मोटर्स कम्पनी से 596 सिक्का और 20 घड़ियां गायब करने के मामले में टाटा मोटर्स का कर्मचारी गिरफ्तार, टेल्को बाजार के स्वर्ण कारोबारी भी पकड़ाया

राशिफल

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के स्टोर से 596 सिक्का और 20 घड़ियां गायब करने के मामले टेल्को पुलिस ने टाटा मोटर्स के कर्मचारी गणेश बेहरा को गिरफ्तार कर लिया है. गणेश बेहरा टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के एस्टेब्लिशमेंट विभाग का कर्मचारी है और वे बाई-सिक्स के कर्मचारी है, जिसने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने 60 सिक्का जमशेदपुर के टेल्को थानाक्षेत्र स्थित आज़ाद मार्केट स्थित आशा ज्वेलर्स को बेचा है. पहले वह सिक्का बेचने के लिए ओम ज्वेलर्स के पास गया था जिसको वहां से आशा ज्वेलर्स के पास ले जाया गया जहां उसने बेचा. बताया जाता है कि सभी सिक्के को पुलिस ने जब्त कर लिया और चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलरी दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
टाटा मोटर्स कंपनी के जमशेदपुर प्लांट के डीजीएम अमितेष पांडेय ने स्टोर से 596 चांदी के सिक्के और 20 घड़ियों के गायब होने के मामले में टेल्को थाना में शिकायत दर्ज करायी है. डीजीएम ने स्थापना शाखा के पांच कर्मचारियों को इस गोलमाल में आरोपी बनाया है. इसमें स्थापना शाखा के प्रमुख विकास कुमार, शालिनी तिर्की, गणेश बेहरा, नंदलाल महतो और एक अन्य कर्मचारी शामिल है. कंपनी निर्धारित समय
अवधि और रिटायरमेंट में कर्मचारियों को चांदी सिक्का और घड़ी स्मृति के रूप में देती है. वर्ष 2021 के बाद से इसका कोई ऑडिट नहीं हो पाया था. हाल के दिनों में ऑडिट की जांच में 596 चांदी के सिक्के और 20 घड़ियां गायब मिली. पूरी छानबीन में भी जब कुछ पता नहीं चला तो स्थापना शाखा के कर्मचारियों पर गबन का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया. टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि सिक्का और घड़ी गबन होने के मामले में केस दर्ज कराया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!