जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटा स्टील के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित ट्यूब डिवीजन के वाटर टैंक में एक पुरुष की तैरती हुई लाश बरामद की गयी है. बताया जाता है कि यह लाश करीब 8 से 9 दिन पुरानी है. शनिवार को जब कर्मचारी वहां आये तो पाया कि वाटर टैंक की ओर से सड़ांध आ रहा है. इसके बाद उसको चेक किया गया तो पाया गया कि वहां एक व्यक्ति की लाश तैर रही है. इसके बाद तत्काल कर्मचारियों ने सिक्यूरिटी कंट्रोल रुम को जानकारी दी, जिसके बाद तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर दिया और पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. शव को बाहर निकालने के लिए पूरे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के वाटर टैंक को खाली किया जा रहा है ताकि शव को बाहर निकाला जा सके और पूरी स्थिति की जानकारी ली जा सके. वैसे अब इसकी पुष्टि हो गयी है कि टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन का कोई कर्मचारी अभी मिसिंग नहीं है. बर्मामाइंस पुलिस ने बताया कि अभी शव को बाहर लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा, जिसके बाद ही मालूम चल पायेगा कि किन परिस्थितियों में वह वहां पहुंचा और कैसे उसकी मौत हुई है. सारे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, जो आसपास प्लांट में लगे हुए है. सीसीटीवी से मालूम चल पायेगा कि उक्त व्यक्ति वहां कब और कैसे गया है. मृतक की पहचान होने के बाद ही साफ हो पायेगा कि क्या मामला है. पुलिस के मुताबिक, पहचान करने की कोशिश की जा रही है. ठेका कर्मचारी की लाश है या किसकी लाश है, यह जांच का विषय है. आपको बता दें कि टाटा स्टील के हर प्लांट में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त है. बाहर से कोई व्यक्ति वहां कैसे चला गया और कैसे वह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मारा गया, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस के मुताबिक, शव पुराना हो चुका है, जिस कारण वह बाहर आ गया है और डूबने की घटना पहले ही हुई है. यह दुर्घटना है या घटना, इसकी जांच की जा रही है. मौके पर जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत तमाम वरीय अधिकारी पहुंच चुके है. वैसे अब तक प्रबंधन की ओर से कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
tata-steel-breaking-टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में तैरती मिली पुरुष की लाश, प्लांट में सनसनी, घटना है या दुर्घटना-पुलिस जांच में जुटी
[metaslider id=15963 cssclass=””]