जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटा स्टील के एमडी और टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को के एमडी तरुण डांगा समेत कई लोगों पर घर से सामनों की चोरी करने का आरोप लगाया गया है. यह आरोप अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह ने लगाया है. वीरेंद्र सिंह ने न्यायालय परिवाद दर्ज कराया था. न्यायालय के आदेश के बाद जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. वीरेंद्र सिंह ने टाटा स्टील के एमडी, जुस्को के एमडी तरुण डांगा, भूमि अधिकारी सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार संजय मुखी और 20 से 30 अन्य लोगों पर घर में घुसकर सामानों को चोरी कर लेने का आरोप लगाए है. शिकायत के अनुसार घटना गोलमुरी नामदा बस्ती विकास कालोनी में 13 अक्टूबर 2020 की है. इसके अलावा मनीफिट निवासी विनीता कल्याण और नामदा बस्ती निवासी बबिता सिंह ने भी जुस्को के एमडी तरुण डांगा, भूमि अधिकारी सुनील कुमार, जेके साहू, तहसीलदार संजय मुखी और 40 से 50 अन्य पर एकमत होकर मारपीट कर छेड़खानी करना और जेवर और रुपए ले लेने का आरोप लगाया है.
tata-steel-faces-case-टाटा स्टील के एमडी व जुस्को के एमडी समेत अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ 3 अलग-अलग केस, जाने क्या है मामला
[metaslider id=15963 cssclass=””]