
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित तपाड़िया कॉम्प्लेक्स निवासी विनोद कुमार बोदरा के बैग से अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस से सफर करने के दौरान लाखों के घने गायब कर दिए गए. इसकी जानकारी उन्हे तब हुई जब वे गुरुवार को ट्रेन से टाटानगर पहुंचे और घर जाकर अपना बैग खोला. उन्होंने पाया की बैग से गहनों को चोरी कर ली गई है जिसको कीमत 2.90 लाख रुपए है. उन्होंने तत्काल टाटानगर जीआरपी में 3 से 4 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मिली जानकारी के अनुसार विनोद अपने परिवार संग अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस के बी2 बोगी में सफर कर रहे थे. उन्ही के साथ 3 से 4 लोग और सफर कर रहे थे जो साउथ इंडियन भाषा में बात कर रहे थे. गम्हारिया से टाटानगर स्टेशन के बीच उनके बैग से गहनों की चोरी हो गई.