क्राइमtatanagar-railway-police-success-आदित्यपुर के आरआइटी थाना क्षेत्र में कदमा के व्यक्ति की हत्या कर...
spot_img

tatanagar-railway-police-success-आदित्यपुर के आरआइटी थाना क्षेत्र में कदमा के व्यक्ति की हत्या कर भाग रहे दो युवक टाटानगर रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़े, डिलिवरी ब्याय है मृतक, रेलवे पुलिस की कार्रवाई से आदित्यपुर पुलिस को राहत

राशिफल

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर 19 में कदमा रामनगर रोड नंबर 2 निवासी कुणाल मल्लिक (42 वर्ष) को चाकू मारकर भाग रहे दो युवकों को टाटानगर रेल पुलिस और सिटी फ्लाइंग की टीम ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के वीआईपी पार्किंग से धर दबोचा. पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपना नाम आदित्यपुर रोड नंबर 24 निवासी अजीत झा और आदित्यपुर चूनाभट्ठा के पीछे निवासी दीपक दास बताया, जो आदित्यपुर ट्रांसपोर्ट कॉलोनी का रहनेवाला है. पुलिस ने युवक के पास से एक चाकू भी बरामद किया है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया उस कार्यक्रम में उसने बताया कि अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर आरआईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर 19 में एक डिलीवरी ब्वॉय को चाकू मार कर भाग रहा था. जिसकी इलाज के क्रम में टीएमएच में मौत हो गई है. जिसके बाद रेल पुलिस ने युवक को आरआईटी थाना पुलिस के हवाले कर दिया.रेल पुलिस की ओर से जारी की गयी जानकारी के मुताबिक, चक्रधरपुर रेल मण्डल में अपराधों के रोकथाम के लिए वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त औंकार सिंह के निर्देश पर एक फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है जिसमें सहायक उप निरीक्षक बलबीर प्रसाद, आरक्षी रमेश तिवारी, आरक्षी अभिषेक सिंह और आरक्षी शिवम सिसौदिया शामिल हैं. फ्लाइंग टीम में तैनात इन अधिकारी और जवानों द्वारा अलग-अलग स्टेशनों पर सघन जांच अभियान एवं आपराधियों की धरपकड़ की जाती रही है. इसी दौरान 15 अगस्त की रात्री को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर फ्लाइंग टीम के अधिकारी एवं जवान गस्ती के क्रम में वीआइपी पार्किंग एरिया में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा. तत्काल कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति को रोक कर पूछताछ किया गया एवं तलाशी लेने पर उसके पास से एक वीवो मोबाइल फोन एवं उसके कमर में एक 14 इंच लम्बा चाकू पाया गया. पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम अजीत झा बताया लेकिन अन्य सवालों का जवाब सही सही न मिलने पर उसे रेलवे सुरक्षा बल थाना टाटानगर में लाया गया. उस व्यक्ति के पास से मिले मोबाइल जोकि उसके दोस्त दीपक कुमार दास का होना बताया गया, से सम्पर्क करके उसके दोस्त को टाटानगर आरपीएफ थाना बुलाया गया. कड़ाई से पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि इनके विरुद्ध आरआइटी थाना आदित्यपुर में कांड संख्या 93/2021 U/S- 307, 341, 323, 324 और 34 IPC दर्ज है. तत्पश्चात आरआइटी थाना आदित्यपुर से सम्पर्क करने पर यह ज्ञात हुआ कि 15 अगस्त की रात को ये दोनो एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या किये हैं और टाटानगर से कहीं बाहर भागने की कोशिश कर रहे थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading