tatanagar-railway-station-rpf-success : टाटानागर स्टेशन से चोरी के मोबाइल के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार, गोद में थे बच्चे

राशिफल

जमशेदपुर : टाटानागर रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को आरपीएफ ने चोरी के दो मोबाइल के साथ तीन महिला चोरों को धर दबोचा. उनके द्वारा झाड़ग्राम धनबाद मेमू ट्रेन में सवार घाटशिला के काशिदा निवासी आशीष धल का मोबाइल चोरी किया था. इसके बाद वह टाटानागर में उतरकर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर घूम रही थी. सुबह आठ बजे के करीब प्लेटफार्म चार पर खड़गपुर टाटा सवारी गाड़ी में सवार होते हुए आरपीएफ ने इन्हें पकड़ा. तलाशी लेने पर इनके पास से दो मोबाइल बरामद किये गए, जिसके बारे में महिलाएं सही जवाब नहीं दे पाई. सख्ती बरतने पर इन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया. गिरफ्तार महिलाओं में नीलम खोरी, देवी बैद और जोया बेद हैं. तीनों खड़गपुर स्टेशन के सामने मुसाफिर खाना की रहने वाली हैं. तीनों के साथ क्रमशः एक एक साल व चार माह के तीन बच्चे भी गोद में थे. बरामद मोबाइल का मूल्य 23 हजार रूपये आंका गया है. आरपीएफ के एसआई डोला बिस्वास, एएसआई रवि कुमार, एचसी अभय कुमार, एलसी एस बेहरा और एलसी ए बारिक ने ऑपरेशन यात्री के इस मिशन को सफल बनाया. आरपीएफ ने महिलाओं को दो मोबाइल फोन के साथ आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी टाटा को हैंडओवर कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!