जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के स्टोर में चोरी करने के मामले में आरपीएफ ने मंगलवार को बर्मामाइंस श्रीराम आश्रम निवासी रमेश माझी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रमेश के पास से 9 मीटर 30 कोर सिग्नलिंग केबुल भी बरामद किया है. आरपीएफ ने बताया कि रमेश काफी शातिर चोर है उसने पहले भी कई बार रेलवे कि संपत्ति को चोरी किया है. बीते दिनों उसने रेलवे के स्टोर से सिग्नलिंग के केबुल को चोरी किया था. पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो पाया कि रमेश ने चोरी कि है जिसके बाद पुलिस ने बर्मामाइंस स्थित उसके आवास से उसे गिरफ्तार किया. आरपीएफ ने उसकी निशानदेही पर चोरी का केबुल भी बरामद किया है. मंगलवार को उसकी कोराना जांच करवाकर उसे जेल भेज दिया गया है.