tatanagar-station-suspected-death-टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हटिया-हावड़ा ट्रेन में मिली जमशेदपुर के टीचर की लाश, जहरीला पदार्थ खाने से मौत होने का अंदेशा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा हटिया एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे अधेड़ यात्री का शव बरामद किया गया. अधेड़ यात्री का नाम ए दत्ता बताया जा रहा है. शव मिलने की जानकारी तब हुई, जब यात्रियों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस को बताया. इसके बाद करीब दो घंटे तक ट्रेन को रोका गया. शव मिलने से अफरा-तफरी मच गयी. टाटानगर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, शव को एसी कोच के ठीक बगल में देखा गया. यात्री की मौत कैसे हुई है, यह जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस वहां मौजूद यात्रियों से पूछताछ की. वहां चिकित्सकों को भी बुलाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उक्त यात्री को मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय को दी गयी. वां से आदेश मिलने के बाद शव को उतारा गया. यात्री के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जहां से परिवार से संपर्क साधा गया है. मृतक की पहचान हावड़ा हटिया एक्सप्रेस से रामकृष्णा मिशन यूनिवर्सिटी के सहायक प्राध्यापक अमिताभ दत्ता के रुप में की गयी. वह 56 साल के थे. वे पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के सोनारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. वे पूर्व में 24 परगना में ही रामकृष्ण मिशन यूनिवर्सिटी में सहायक प्राध्यापक के पद पर थे. हाल ही में उनका तबादला रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर में हुआ था. बताया जाता है कि हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस से वे सफर कर रहे थे. वे बाथरुम रात के वक्त गये और जहां उनकी मौत हो गयी. बाथरुम के पास से बरामद उनके शव के मुंह से झाग निकल रहा था. यह अंदेशा जताया जा रहा है कि कहीं कोई जहरीला पदार्थ तो नहीं दिया गया था. वैसे शव को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भेज दिया गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!