चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला के सारंडा क्षेत्र का गुवा थाना क्षेत्र में सीआइएसएफ जवान नें एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. विरोध में ग्रामीणों नें सीआइएसएफ बैरक का घेराव व जमकर काटा बबाल किया. इस सबंध में पीड़िता द्वारा गुवा थाना में उक्त जवान के विरूद्व शिकायत दर्ज कराया है. वहीं गुवा थाना में पोक्सो एक्ट के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सेवारत एक नवयुवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है. नवनियुक्त सेवारत नवयुवक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जवान, गुवा के मैगजी लेवल जा रही थी. उसी दौरान नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने का घटना का अंजाम दिया. इस घटना के विरोध में गुवा के लोगों द्वारा गंभीर रूप से आरोपित करते हुए थाना में सूचना दी गई है. तत्पश्चात दर्ज बयान के आधार पर नवयुवक को गुवा से चाईबासा भेजा गया है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा मामले की जांच तक मसले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उसे निलंबित कर दिया गया है. उक्त कार्यवाही गुवा थाना द्वारा लोगों की भीड़ एवं मांग को देखते हुए की गई है.
west-sighbhum-crime-पश्चिम सिंहभूम में नाबालिग लड़की के साथ सीआइएसएफ जवान छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार, हुआ निलंबित, ग्रामीणों नें किया सीआइएसएफ बैरक का घेराव, हंगामा
[metaslider id=15963 cssclass=””]