क्राइमwest-singhbhum-elephant-death-पश्चिम सिंहभूम में ट्रेन से कटकर एक हाथी की मौत, दो हाथी...
spot_img

west-singhbhum-elephant-death-पश्चिम सिंहभूम में ट्रेन से कटकर एक हाथी की मौत, दो हाथी जख्मी

राशिफल

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम ज़िला के चक्रधरपुर रेल मंडल के जिरुली बांसपानी स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई, जबकि दो हाथी घायल हुए हैं. घटना गुरूवार रात आठ बजे के आसपास की बतायी जा रही है. सीकेपी रेल मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा हुआ है, लेकिन किसी भी हाथी की मौत नहीं हुई है. एक हाथी जख्मी है और कुछ हाथी पटरी पर मौजूद हैं, जहां वन विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं जो हाथी के ईलाज में लगे हुए हैं. वहीं घटना की सूचना के बाद रेलवे के दो अधिकारी एआरएम और एईएन भी मौके पर मौजूद हैं और राहत के कार्य में लगे हुए हैं. इधर घटना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में चार हूटर बजाये गए. जिसके बाद हडकंप मच गया. चक्रधरपुर स्टेशन से 140 टन क्रेन के साथ रिलीफ ट्रेन घटना स्थल स्थल की ओर रवाना हो गयी है. घटना कैसे घटी इसपर अबतक सटीक जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन जानकारी यह है कि एक जख्मी हाथी रेल पटरी पर पड़ा हुआ है जिसके कारण अन्य हाथी मौके पर जख्मी हाथी के साथ मौजूद हैं. जिससे रेल पटरी जाम हो गया है. रेल पटरी जाम होने से मालगाड़ियों का परिचालन ठप्प पड़ गया है. मालूम रहे की जिरुली बांसपानी सेक्शन में लौह अयस्क की ढुलाई बड़े पैमाने में रेलवे करती है जिससे रेलवे को बड़ा राजस्व प्राप्त होता है. हाथियों द्वारा रेल पटरी जाम कर दिए जाने से रेलवे को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!