क्राइमWest-Singhbhum : भाकपा माओवादी सुरेश मुण्डा दस्ता के चार नक्सली सदस्य गिरफ्तार,...
spot_img

West-Singhbhum : भाकपा माओवादी सुरेश मुण्डा दस्ता के चार नक्सली सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

राशिफल

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित सोनुवा थाना क्षेत्र के झिंगामिर्चा एवं आसपास क्षेत्र में भाकपा माओवादी सुरेश मुण्डा के दस्ता के सदस्य क्षेत्र में घूम रहे है। इस सूचना को पाते ही चाईबासा पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा के द्वारा गठित विशेष छापामारी दल ने सुरेश मुण्डा दस्ते के चार सदस्य को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। साथ ही काफी मात्रा में सामान बरामद की गई है। इस्र सबंध में  पुलिस अधीक्षक  ने प्रेस रिलिज जारी कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सुरेश मुण्डा के दस्ता सदस्य दमन विरोधी सप्ताह को लेकर सोनुआ थाना क्षेत्र में झिंगामार्चा एवं आस – पास के क्षेत्र में पोस्टरबाजी करने के लिए सक्रिय है । इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चाईबासा जिला पुलिस के एक अभियान दल का गठन किया गया । अभियान के दौरान प्रतिबंधित भाकापा माओवादी संगठन के कई काण्डों में वांछित उग्रवादी सूर्या उर्फ सूर्या सोय उर्फ सिंगराय सोय, विजय सोय उर्फ दुग्गा सोय, बसंती हेम्ब्रम उर्फ गुरूवारी हेम्ब्रम, पुण्डी सुण्डी को भाकपा माओवादी के बैनर एवं पोस्टर के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर इनके निशानदेही पर नचलदा स्कूल के पास स्थित पहाड़ी से जिन्दा कारतूस , एक इन्सास राईफल का मैगजीन एवं वॉकी – टॉकी बरामद किया गया । उक्त चारों उग्रवादी हत्या , सुरक्षा बलों पर हमला करना , सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने हेतु आई ईडी लगाना , रंगदारी करना , आगजनी करना , आदि कई काण्डों में वांछित अभियुक्त है । इस संदर्भ में सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत सोनुआ थाना में मामला दर्ज किया गया है । उक्त चारो गिरफ्तार अभियुक्तों को शनिवार  को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!