West-Singhbhum : बालू माफियाओं के खिलाफ जगन्नाथपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कांगिरा नदी किनारे से बालू लदे आठ ट्रैक्टर व चिप्स लदा एक डंपर जब्त

राशिफल

Chaibasa : बालू उत्खन्न पर रोक के बावजूद बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू घाटों से अवैध उत्खन्न और बेचने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में एसपी अजय लिण्डा को गुप्त सूचना मिली कि जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत कांगिरा नदी घाट से बालू का उत्खन्न एवं परिवहन किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जगन्नाथपुर पुलिस ने कांगिरा नदी बालू घाट से बालू लदे आठ ट्रैक्टर व एक चिप्स लदा डंपर जब्त किया है। बीती रात जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें खान निरीक्षक गणेश परिडा एवं उनके सहयोगी, थाना प्रभारी जगन्नाथपुर, देवसाय भगत, उमेश प्रसाद, धाना के अन्य पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस टीम घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की गई। जगन्नाथपुर थाना अन्तर्गत कांगिरा नदी घाट पर टीम पहुंची तो देखा कि नदी घाट पर 04 ट्रैक्टर बालू लदे हुआ एवं नदी घाट के नीचे 4 ट्रैक्टर बालू लदे हुए जैतगढ की ओर जाने के लिए निकल रहे थे। पुलिस वाहन को देखते ही सभी आठ ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये। उपरोक्त सभी बालू लदे ट्रैक्टर की छानबीन की गया तो पता चला कि सब पर लगभग 100-100 सीएफटी बालू अवैध रूप से उत्खन्न कर बिक्री को उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। उक्त बालू लदे आठो ट्रेक्टरों के मालिक का नाम दुशासन प्रधान, शशिभूषण मिश्रा, विपिन बिहारी बेहरा, सुभाष चन्द्र प्रधान, संतोष कुमार राठौरव दशरथी मुण्डा है। थाना आने के क्रम में ग्राम मुन्डई चौक के पास एक डंपर को रोक कर चेक किया गया, जिस में अवैध रूप से उत्खनन कर चिप्स ले जया जा रहा था। उक्त डंपर को भी जब्त किया गया है। डंपर मालिक का नाम कमला लोचन है बताया जाता है।

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!