
चाईबासा : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के झींकपानी थाना क्षेत्र के सेरेंगसाई गांव में पति ने पत्नी को छुरा घोंपकर मार डाला. इस हमले में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पत्नी की हत्या के बाद पति ने खुद को भी मारने की कोशिश की. वह बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसको जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में गंभीर हालत में लाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. झींकपानी सेरेंगसाई निवासी 65 वर्षीय टेकराम हिस्सा अपनी पत्नी के साथ घर पर ही था. आपसी विवाद में अपनी पत्नी 5677 वर्षीय शांति हिस्सा के साथ हो गया, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी पर छुरा से हमला कर दिया. छुरा उसने पेट में ही घोंप दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद खुद टेकराम हिस्सा ने अपने पेट में छुरा घोंप लिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद वह अपने घर में ही काफी देर तक पड़ा रहा. ग्रामीणों को जानकारी मिली, जिसके बाद झींकपानी पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने टेकराम हिस्सा को सदर अस्पताल ले गया, जहां उनको भर्ती कराया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी रही, जिसके बाद उसको बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. झींकपानी थाना प्रभारी रविरंजन ने बताया कि पति ने पत्नी को आपसी विवाद के बाद छुरा से वाकर कर दिया, जिससे पत्नी की मौत हो गयी जबकि वह खुद आत्महत्या करने की कोशिश की, जहां से उसको इलाज के लिए भेजा गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.