क्राइमwest-singhbhum-चाईबासा पुलिस को एक और सफलता, 16 वां स्थापना दिवस को सफल...
spot_img

west-singhbhum-चाईबासा पुलिस को एक और सफलता, 16 वां स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए चाईबासा में पोस्टरबाजी करना और बरकेला मार्ग पर आइडी लगाकर पुलिस को नुकसान पहुंचाने वाली योजना पर पानी फिरा, एक नक्सली गिरफ्तार, पांच फरार

राशिफल

चाईबासा : भाकपा माओवादियों का मंगलवार से शुरू हुई 16 वां स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय के शहर में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा पोस्टर साट कर दहस्थ फैलाने तथा बरकेला के मुख्य मार्ग पर आईडी बम बिछा कर पुलिस पर बड़ा हमला करने की साजिश चाईबासा पुलिस की सक्रियता से नाकाम हो गई।वहीं चाईबासा पुलिस इस मामलें में एक और नक्सली को गिरफ्तार किया गया।हलांकि पांच नक्सली सदस्य भागने में सफल रहे।ज्ञांत हो तीन दिनों के अंतराल में चाईबासा पुलिस पहले ही चार नक्सली को गिरफ्तार जेल भेज दी है।इस संबध में मुफ्फसिल थाना में मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया है।काण्ड वहीं इस सबंध में पुलिस कप्तान अजय लिण्डा नें बताया कीआज ही पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि नक्सलियों द्वारा 21.09.2020 से 27.09.2020 तक मनाये जाने वाले प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के स्थापना सप्ताह के दौरान चाईबासा शहर के प्रमुख स्थानों पर उक्त प्रतिबंधित संगठन के बैनर एवं पोस्टर लगा एवं साट कर आम जनता के मन में भय का वातावरण उत्पन्न करने हेतु ग्राम बरकेला की तरफ भाक पा माओवादी उग्रवादी संगठन के कुछ सक्रिय सदस्यों के द्वारा मोटरसाईकिल दत्त के रूप में वाईबासा शहर की ओर आ रहे है । उक्त सूचना के आधार पर स्नहा दर्ज कर वरीय पदा ० को सूचित करते हुए मामले की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया ग्या । उक्त पुलिस टीम के द्वारा नरसण्डा मेड से बरकेला की ओर जाने वाली मुख्य सडक पर ग्राम पंचो स्थित एक सुनसान स्थान पर बंद पडे हडिया गोदाम के पास बरकेला की तरफ से चाईबासा की ओर आ रहे 03 मोटरसाईकिल पर सवार 06 व्यक्तियों को जब जॉच एवं जांच के क्रम में रूकने का इशारा किया गया तो उक्त तीनों मोटरसाईकिल के चालक अपने – अपने मोटरसाईकिल को मोडकर तेज रफ्तार से भागने लगे । तब संदेह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा भाग रहे तीनों मोटरसाईकिल सवारों का पीछा कर एक मोटरसाइकिल पर सवार मोटरसाईकिल चालक को नोटरसाईकिल सहित पकड लिया गया तथा इस मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य व्यक्ति एवं अन्य 02 मोटरसाईकिल पर सतार गन्ति भागने में सफल रहे । पूछ – ताछ के क्रम में पकडाये हुए व्यक्ति ने अपना नाम देवेन्द्र जामुदा उम्र करीब -31 वर्ष पिता – सिदिउ जामुदा वर्तमान पता सा o- पेटापेटी टोला – चलोपसाई , थाना – मुफ्फसिल स्थायी पता – सा 0 – धरमसाई . थाना – चक्रधरपुर बताया तथा भागने वाले में सुंदर सुरीन सा 0 – छोटा कुइरा , थाना गोईलकेरा, कमलु सा 0 – माचदिरी , थाना – गोईलकेरा, सुरे सा D D- ईचाहातु , थाना – गोईलकेरा, राम बोईपाई . सा o- बरकेला थाना – मुफ्फसिल एवं सिंगराय टुंटी उर्फ सिंगराय कायम सा 0 – सायतवा , थाना – गोईलकेरा सभी जिला- सिंहभूम बताया । पकडाये हुए व्यक्ति देवेन्द्र जामुदा की तलाशी के क्रम में उनके पहने हुये जीस पैंट के पीछे वाला दाहिना पॉकेट से काले रंग के पर्स में रूलिंगदार कागज के पूर्जा में भा OO पा माओवादी उग्रवादी संगठन के शीर्ष कमाण्डर नुधराम उर्फ अजय महतो के द्वारा केन बम आई 0 ई 0 डी 0 बनाने में प्रयुक्त होने वाले समानों तथा कुछ अन्य समानों की सूची का जिक्र किया गया है । साथ ही उनके पास से भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के स्थापना सप्ताह से संबंधित बैनर / पोस्टर एवं अन्य समानों को विधिवत जप्त किया गया है । उक्त व्यक्ति के स्वीकारोफिा व्यन एवं निशानदेही के आधार पर बरकला पेटपेटी सायतवाँ मुख्य मार्ग पर स्थित बाईडिपा मोड के पास कालीकृत सड़क के अंदर लगाये गये सिलिंडर आई 0 ई 0 डी 0 बम को बम निरोधक पुलिस टीम के द्वारा बरामद कर उसे यथास्थान विनष्ट किया गया है । गिरफ्तार भा 0 क 0 पा 0 नाओवादी देवेन्द्र जामुदा ने पुछताछ के क्रम में स्वीकार किया है कि ये प्रत्यक्ष रूप से जुलाई -2020 में दरफेला पन पिनाग में विस्फोट की घटना एवं लातरसीका गॉप में सड़क विस्फोट की घटना में तथा दिनांक 15 / 16.09.2020 को रात्रि में चाईबासा शहर में भा 0 क 0 पा 0 माओवादी का जो बैनर / पोस्टर लगाया गया था उस घटना में शामिल रहे हैं । उक्त के संबंध में मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या -125 / 2020 दिनांक -21.09.2020 धारा -17 C.L.A. Act & 10/13/16 U.A.P.Act – 1967 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता : देवेन्द्र जामुदा उम्र करीब -31 वर्ष पेता – सिदिउ जामुदा वर्तमान पता सा o- पेटापेटी टोला – चकोपसाई , थाना – मुफ्फसिल स्थायी पता – सा 0 – धरमसाई , थाना – चक्रधरपुर जिला प ० सिंहभूम , चाईबासा ।

जप्त सामानों

भाकपा माओवादी संगठन का बैनर -01, भाकपा माओवादी संगठन का पोस्टर, दो जियो कंपनी का स्त्रीन टच मोबाईल, होण्डा कंपनी का एक मोटरसाईकिल न0- JH06L9196 5. डब्बल फेज का विद्युत तार लगभग 50 मीटर

ये थे छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी :

अनु ० पुष्पदा अमर कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, परि ० पु 0 अ 0 नि 0 पंकज कुमार, परि 0 पु 0 अ 0 नि 0 रविन्द्र पाण्डेय, परि 0 पु 0 अ 0 नि 0 दीपक पासवान, परि o पु 0 अ 0 नि 0 पवन कुमार यादव, परि o पु 0 अ 0 नि ) नीरज कुमार गुप्ता, परि o पु 0 अ 0 नि आशिष कुमार गौतम एवं सशस्त्र बल .

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading