
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा थाना अंतर्गत बड़ा जामदा क्षेत्र के पंड्राशोली निवासी ठेकेदार विपिन कुमार महाकुड़ का अपहरण कर पीटाई करने और लेवी मांगने के आरोप में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से तीन कट्टा, एक नक्सली वर्दी और नक्सली द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला लेटर पैड बरामद किया है. बता दे कि बीते दिनों नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर आरोपियों ने ठेकेदार का अपहरण कर लिया था. उसके साथ पीटीई की और 30 लाख रुपये की लेवी मांगी थी. मारपीट करने के बाद उन्हे छोड़ दिया गया था. लेवी के लिए फोन पर लगातार धमकी दी जा रही थी. लेटर पैड में लेवी मांगने और धमकी की घटना हो रही थी. ठेकेदार ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले में अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार लोगों में दीपक गोस्वामी 25 वर्ष, चुन्नू दास 35 वर्ष, तापस दास 35 वर्ष, सोनू महापात्र 35 वर्ष, विनय कुमार दास 37 वर्ष और विकास कुमार सिंह 24 वर्ष शामिल है. तलाशी के क्रम में उनके पास से दो देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, 8 जिंदा राउंड गोली, पिस्टल का मैगजीन, एक काला रंग का यामाहा स्कूटी और एक ब्लू रंग का हीरो हौंडा मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.