
चाईबासा : मनोहरपुर थाना अंतर्गत रायकेरा गांव के भुइयां टोला निवासी 29 वर्षीय संतोष नायक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर अग्रेतर कारवाई में जुट गई. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक़ आत्महत्या का कारण पति और पत्नी के बीच आपसी क्लेश बताया जा रहा है, जिससे युवक ने बीते शुक्रवार को देर रात अपने घर से क़रीब 500 मीटर दूर तालाब के समीप एक आम के पेड़ पर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिवार के लोगो का बुरा हाल है. वहीं गांव के लोग भी हतप्रभ हैं.