चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के कुमिरता गांव से एक महिला को मझगांव निवासी तनविर खां बहला फुसला कर अपने साथ लेकर फरार चल रहा था. इस मामले को लेकर दो समुदाय के बीच तनातनी भी चल रही थी. वहीं आदिवासी हो समाज द्वारा इस मामले को लेकर बहिष्कार करने के साथ समाज में फैल रहे अंतर जातीय विवाह पर प्रतिबंध लगाने के मामले को लेकर एक ग्राम सभा भी हुई थी. इसी मामले में 12 दिन से फरार चल रहे तनवीर खां को उक्त महिला के साथ बरामद करने में एसआईटी की टीम सफल रही. जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि इस मामले में दुलेन तामसोय द्वारा कुमारडुंगी थाना में लिखित शिकायत की गई थी. दुलेन ने पड़ोस के गांव के रहने वाले तनवीर अख्तर पर आरोप लगाया था कि उसने उसकी पत्नी को भगाया है. (नीचे भी पढ़ें)
शिकायत के बाद एसडीपीओ प्रदीप उराँव के आदेश पर मनोरंजन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. 31 जनवरी को टीम को सूचना प्राप्त मिली कि तनवीर अख्तर अपने घर मंझगांव आया हुआ है. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तनवीर अख्तर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से भवानी तामसोय को भी बरामद कर लिया. तनवीर ने पुलिस को बताया कि वह भवानी को अपने साथ रखने की बात कहकर भगा ले गया. उसने भवानी को अपने साथ कटक, मुम्बई, रॉची तथा बड़बिल आदि जगहों में ले जाने की बात बताई. सोमवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापामारी टीम में एसडीपीओ प्रदीप उरांव, झींकपानी अंचल अधिकारी मनोरंजन प्रसाद सिंह, कुमारडुंगी थाना प्रभारी अंकिता सिंह, मंझगांव थाना प्रभारी आमिर हमजा के अलावा थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.