bhojpuri-singer-vishnu-ojha-जमशेदपुर पहुंचे भोजपुरी गायक विष्णु ओझा, कहा-झारखंड में बॉलीवुड की तर्ज़ पर बने फ़िल्म सिटी, राज्य सरकार पहल करे-video

राशिफल

जमशेदपुर : झारखंड में पर्यटन और दर्शनीय स्थलों की भरमार है, ऐसे में सिनेमा उद्योग को लेकर यहां अपार संभावनाएं है. फ़िल्म सिटी बनाने की दिशा में झारखंड सरकार को पहल करनी चाहिए. उक्त सुझाव भोजपुरी स्वर सम्राट और प्रख्यात गायक विष्णु ओझा ने दी. विष्णु ओझा जमशेदपुर में भक्ति देवी गीत एलबम की शूटिंग के सिलसिले में जमशेदपुर आये हैं. बुधवार को गाने की शूटिंग पूरी करने के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करने के क्रम में कहा कि पूर्वांचल के सुयोग्य कलाकारों को बॉलीवुड में विभेद झेलना पड़ता है. उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संदेहास्पद मृत्यु पर भी संवेदना ज़ाहिर करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए बिहार और झारखंड की सरकारों को भी कारगर कदम उठानी चाहिए.

योग्य गायक, अभिनेता और अन्य पेशेवर कलाकारों के पलायन रोकने के लिए राज्य सरकारों को स्थानीय स्तर पर संभावनाएं तलाशनी चाहिए. श्री ओझा ने कहा कि झारखंड और बिहार में अनेक दर्शनीय और मनोरम स्थल हैं जो फिल्मों की शूटिंग के लिए उपयुक्त है. सरकार बेहतर माहौल का सृजन करते हुए यहां फ़िल्म सिटी के निर्माण के अवसर ढूंढें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज़ पर बिहार और झारखंड के सरकारों को भी राज्य में फ़िल्म सिटी बनाने की दिशा में मिलकर कदम बढ़ाना चाहिए जिससे बॉलीवुड में चिन्हित लोगों की मोनोपोली और नेपोटीज़म टूटे. बिहार चुनाव के संदर्भ में एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक व्यक्ति नहीं है अपितु कलाकार हैं, किंतु सभी दलों से निवेदन किया कि अपनी घोषणा पत्रों में कलाकारों के मुंबई पलायन रोकने की दिशा में चिंता करें.

भोजपुरी गीतों द्वारा अश्लीलता और फूहड़ता परोसकर सस्ती और क्षणिक लोकप्रियता बटोरने का प्रयास करने वाले युवाओं को भी श्री ओझा ने सलाह दिया. उन्होंने कहा कि भोजपुरी सुंदर भाषा है इसका सम्मान जरूरी है. उन्होंने कहा कि गाना वही गायें जिसे मां, बहन, बेटी और परिवार संग सुन सकें. अपनी आर्थिक दशा सुधारने की कवायद में अश्लीलता परोसकर समाज बिगाड़ना गलत है. जमशेदपुर पहुंचें भोजपुरी गायक विष्णु ओझा ने बताया कि वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स स्टूडियो के बैनर तले कुछ गीतों की शूटिंग के लिए वे पहुंचें है. उक्त एलबम में देवी गीत हैं, जो नवरात्रि से पूर्व लांच होगी. पत्रकार वार्ता में गायक विष्णु ओझा सहित गीतकार शशि बावला और भोजपुरी नवचेतना मंच के अप्पु तिवारी एवं अंकित आनंद, सतीश मुखी एवं अमर प्रसाद मौजूद थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!