(अरुण केशरी) देवघर : झारखंड के बाबाधाम देवघर में भोजपुरी के प्रख्तायत गायक छैला बिहारी खुद पैदल चलकर कांवर लेकर आये और भोले बाबा को जल अर्पित किया. वे बचपन से वहां आते रहे है. उनकी यादें वहां से जुड़ी हुई है. 1993 की बातों को याद करते हुए छैला बिहारी ने कहा कि वे मां के साथ आयी थी. उन्होंने कहा कि वे एलबम बना रहे है और बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करने के बाद वे खुद इसकी शूटिंग भी करते है. उन्होंने कहा कि वे जब भी देवघर आते है, तब भगवान भोलेबाबा कई हिट गानों को तैयार कराते है और इस बार भी वे कोशिश कर रहे है कि हिट गीत दें. वैसे आपको बता दें कि छैला बिहारी कांवरिय पथ से गुजरने वालों की सेवा भी करते रहते है. कांवरिया पथ के बैनर तले वे खुद लोगों की मालिश करते है, शरबत पिलाते है और उनको झूमाने की कोशिश करते है ताकि उनकी थकान दूर हो सके और भक्त भगवान शिव तक पहुंच सके.