मनोरंजनfilm-review-radhe-बुराई की होगी जम के पिटाई, राधे के प्रीमियर के साथ सिर्फ...
spot_img

film-review-radhe-बुराई की होगी जम के पिटाई, राधे के प्रीमियर के साथ सिर्फ ज़ी सिनेमा पर

राशिफल

इंदौरः राधे जाने के लिए नहीं, भेजने के लिए आया है! इस वीकेंड अपना टाइम सुरक्षित कर लीजिए और कुछ जबर्दस्त एक्शन देखने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ज़ी सिनेमा पर फिल्म ‘राधे’ के प्रीमियर के साथ आपका मोस्ट वॉन्टेड भाई करेगा बुराई की जम के पिटाई। हैरतअंगेज स्टंट्स और जम के एंटरटेनमेंट, एक्शन, डांस, रोमांस और भाई के कमिटमेंट के साथ यह फिल्म यकीनन आपके रविवार को रोमांचक बना देगी। सबसे बढ़िया एक्शन एंटरटेनर्स में से एक ‘राधे’ में बॉलीवुड लेजेंड्स सलमान खान (राधे) और जैकी श्रॉफ के साथ-साथ रणदीप हुड्डा (राणा), दिशा पाटनी और गौतम गुलाटी की बेहतरीन अदाकारी शामिल है। तो आप भी ज़ी सिनेमा पर 5 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे राधे के प्रीमियर के साथ राधे और राणा की जबर्दस्त टक्कर देखने के लिए तैयार हो जाइए। (नीचे भी पढ़ें)

राधे के रोमांचक एक्शन दृश्य और मनोरंजन से भरपूर कहानी में जबर्दस्त गाने और सीटीमार परफॉर्मेंस हैं, चाहे वो भाई का जलवा हो या फिर रणदीप हुड्डा, गौतम गुलाटी और संजय शेलत्रिम के साथ शातिराना अंदाज और स्वैग का शानदार कॉम्बिनेशन हो। (नीचे भी पढ़ें)

ज़ी सिनेमा पर फिल्म राधे के प्रीमियर को लेकर सलमान खान ने कहा, “मैं हमेशा अपने किरदारों में अलग-अलग एलिमेंट्स जोड़ने की कोशिश करता हूं और हमने राधे में भी यही करने की कोशिश की है। यह मेरे लिए बहुत जरूरी है कि फिल्म की स्क्रिप्ट मनोरंजक होनी चाहिए। इसमें थोड़ा एक्शन, रोमांस, कॉमेडी हो और साथ ही इसमें एक संदेश भी हो। राधे के साथ हमने एक ऐसी फिल्म बनाने की कोशिश की, जो दर्शकों का मनोरंजन करे और ऐसे किरदार दिखाए, जिससे दर्शक जुड़ सकें। अपने दर्शकों के साथ मेरा ये कमिटमेंट है कि मैं उनका मनोरंजन करने के लिए अपनी बेस्ट कोशिश करूंगा। ज़ी सिनेमा पर 5 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे जरूर देखिए फिल्म राधे का प्रीमियर।” (नीचे भी पढ़ें)

इस फिल्म के प्रीमियर को लेकर जैकी श्रॉफ ने कहा, “मैं सलमान को लंबे समय से जानता हूं। वो मेरे लिए परिवार की तरह हैं और इसलिए उसके साथ काम करके मुझे हमेशा बहुत मजा आता है। राधे के साथ भी अलग नहीं था। इस फिल्म में मेरा किरदार थोड़ा हास्य पैदा करता है और इसी वजह से मेरे लिए यह अनुभव और रोमांचक हो गया। मुझे यकीन है कि दर्शकों को राधे देखने में मजा आएगा, क्योंकि यह एक फैमिली एंटरटेनर है, जो आप सबके साथ एंजॉय कर सकते हैं और बढ़िया वक्त गुजार सकते हैं। देखना ना भूलें राधे ज़ी सिनेमा पर।” (नींचे भी पढ़ें)

अपना अनुभव बताते हुए दिशा पाटनी ने कहा, “जब मुझे राधे ऑफर की गई थी, तो मैं इस फिल्म में काम करने को लेकर बेहद उत्साहित थी। मैंने इस अनुभव से बहुत कुछ सीखा जैसा कि किसी भी दूसरे प्रोजेक्ट में होता है। प्रभु सर हमेशा बेहतर करना पसंद करते हैं और मुझे भी सेट पर आने से पहले तैयारी करने की आदत हो गई थी। मुझे डांसिंग बहुत अच्छी लगती है और इस फिल्म में सीटीमार जैसे कुछ बढ़िया गाने हैं, जिनका मैंने इस तैयारी के दौरान बहुत मजा लिया। मैं ऐसी ही और फिल्मों के साथ अपने फैंस का मनोरंजन करना चाहती हूं। ज़ी सिनेमा पर सीटीमार एंटरटेनमेंट के लिए देखना ना भूलें राधे।”(नीचे भी पढ़ें)

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा, “यह सलमान खान के साथ मेरी तीसरी फिल्म है और हर बार की तरह यह भी उतनी ही दिलचस्प थी। मुझे अपने रोल्स में हर तरह की रेंज आज़माना बहुत अच्छा लगता है और मैं अलग-अलग किरदारों के जरिए एक एक्टर के तौर पर खुद को चुनौती देने की कोशिश करता हूं। राधे में मेरा किरदार वाकई बड़ा दिलचस्प था। मैंने पहले भी ग्रे किरदार निभाए हैं, लेकिन राणा का किरदार पूरी तरह डार्क है। वो कूल नजर आता है, लेकिन बहुत शातिर है। हालांकि इतने इंटेन्स रोल के बावजूद यह बड़ी सहज और आसान प्रक्रिया थी, क्योंकि प्रभु सर के साथ काम करना हमेशा खुशनुमा होता है। वो किरदारों के प्रस्तुतिकरण को लेकर बड़े स्पष्ट थे। जब राधे राणा से मिलेगा तो जबर्दस्त एक्शन होगा। इस वीकेंड ज़ी सिनेमा पर राधे जरूर देखिए।” (नीचे भी पढ़ें)

मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित यह पावर-पैक्ड एक्शन ड्रामा एक जांबाज़ निलंबित पुलिसकर्मी की कहानी है, जिसे तब एक टॉप सीक्रेट मिशन के लिए दोबारा बुलाया जाता है, जब शहर के युवा एक खतरनाक ड्रग रैकेट का शिकार होने लगते हैं, और उनमें नशे की लत फैल जाती है। राधे (सलमान खान) एक विशेष पुलिस ऑफिसर है, जिसे ड्रग माफिया से जुड़े एक खतरनाक मुजरिम राणा (रणदीप हुड्डा) के खिलाफ खड़ा किया जाता है। राणा को ताकत की जबर्दस्त भूख है। ऐसे में राधे ही सबकी आखिरी उम्मीद है। क्या वो सबकुछ कंट्रोल में ला पाएगा? जानने के लिए देखिए राधे का प्रीमियर, 5 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे, ज़ी सिनेमा पर।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading