

चाईबसा : कोल्हान की धरती पर फिल्म स्टार मनोज बाजपेयी शूटिंग करने आये है. वे पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरु में गुवा खदान के डाक बंगला पहुंचे, जहां से वे अपनी पूरी टीम के साथ सारंडा में शूटिंग करेंगे. गुवा डायरेक्टर्स बंगला में जने पर लोगों की पाबंदी लगा दी गयी है जबकि वहां सीआइएसएफ और झारखंड पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है. मनोज बाजपेयी अपने साथ निजी सुरक्षा गार्ड भी लाये है. बताया जाता है कि उनकी सारंडा जंगल में शूटिंग है. वे यहां आने वाली फिल्म जोराम की शूटिंग करने वाले है. दर्जनों फिल्में बनाने वाले मनोज बाजपेयी अभी 52 साल के है. उनकी जोराम फिल्म की शूटिंग होने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जी स्टूडियो के बैनर तले माखिजा प्राइवेट लिमिटेड प्रोडक्शन की ओर से बनाये जा रहे इस फिल्म में निर्देशक देवाशीष मखीजा है जबकि डीओपी पियूष है. मनोज बाजपेयी गैंग ऑफ वासेपुर समेत कई फिल्मों को दे चुके है. उनके सत्या समेत कई फिल्में हिट हो चुकी है.
