jamshedpur-album-tere-hanjua-सिंगर मिथलेश कौशिक का नया गाना “तेरे हंजुआ” यूट्यूब पर रिलीज, सुर्खियों में

राशिफल

जमशेदपुर : सिंगर मिथलेश कौशिक का नया गाना 3 मई को पूरे विश्व स्तर पर रिलीज़ हुआ, “तेरे हंजुआ” की थीम उन लोगों की कहानी पर आधारित है जो किसी से प्यार करते है और मिलने के लिए तरसते रहते है पर आख़िरी में वो कही ना कही मिल ही जाते है और उनका प्यार पूरा हो जाता है. इस गाने को खुद मिथलेश कौशिक ने लिखा और कम्पोज किया है और साथ ही इस गाने के प्रोड्यूसर भी है. “तेरे हंजुआ” के म्यूजिक की बात करे तो इंडिया के उभरते इंडी म्यूजिक प्रोड्यूसर श्रियस साहू ने दिया है और दीपांशु कश्यप इस म्यूज़िकल वीडियो के डायरेक्टर एंड एडिटर है जो की रियल टू रील प्रोडक्शन फ़ाउंडर है. इस गाने के स्टार कास्ट मिथलेश कौशिक और प्रिया कौशिक ने किया है. तेरे हंजुआ गाने को लोग स्पोटिफाई, एप्पल म्यूजिक, जिओ सावन, अमेजन म्यूजिक जैसी फ़ेमस स्ट्रीमिंग ऐप्स पर सुन सकते है. 

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!