जमशेदपुर : मनोरंजन की दुनिया में जमशेदपुर में पहली बार दो लाख इनाम वाला डांस, गाना और चित्रांकन प्रतियोगिता (काबुम धूम मचाले) का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता का मुख्य कार्यक्रम जमशेदपुर में आयोजित किए जाएंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन नवीन कला केंद्र करने जा रहा है. इस सबंध में नवीन कला केन्द्र के निदेशक मोनिका घोष ने बताया कि यह प्रतियोगिता झारखण्ड के जमशेदपुर, रांची और ओडिशा के राउरकेला में रखा गया है. इसका सेमीफाइनल सितंबर में किया जाएगा. जबकि फाइनल कार्यक्रम का आयोजन नवंबर में जमशेदपुर में होगा. इसके फाइनल कार्यक्रम में मुबई सिलेब्रिटी को बुलाया जाएगा. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल इनाम का राशि दो लाख रखा गया है. जिसे अलग-अलग प्रतिभागीयो को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह अलग तरह का होगा. इस प्रतियोगिता मे सोहराय पैटिंग और लोकनृत्य भी रहेगा. उन्होने बताया कि जमशेदपुर में 8 जुलाई, 9 जुलाई और रांची मे 30 जुलाई और राउरकेला में 20 अगस्त को ऑडिशन होगा. इसमे शामिल होने प्रतिभागीयो को इस फोन नंबर 9142586862 और 8877113623 में कॉल कर आवेदन कर सकते है. इसके अलावा कदमा स्थित नवीन कला केंद्र के ऑफिस से भी फार्म ले सकते है. वही ऑनलाइन फार्म 15 जून से उपलब्ध होगा. इसमे भाग लेने वाले के लिए कुछ नियम और शर्त भी है.