jamshedpur-cultural-program-जमशेदपुर ने समाजसेवी बीके लाल और गायक मुकेश को दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि, कलाकारों ने कला से सबको किया मंत्रमुग्ध

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में बुधवार को जमशेदपुर के पूर्व मशहूर संगीतज्ञ एवं कलाकार स्वर्गीय बीके लाल के जन्म दिवस के उपलक्ष में एवं देश के जाने-माने संगीतज्ञ स्वर्गीय मुकेश की पुण्यतिथि के अवसर पर जमशेदपुर के कलाकारों की संस्था” आज ” द्वारा स्वर्गीय बीके लाल के स्मृति में ” भावपूर्ण संध्या” कार्यक्रम का निशुल्क आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्वर्गीय बीके लाल के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संगीतकार, कलाकारों के हमदर्द, जमशेदपुर के समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय सदस्य भरत सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी व राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता पुरेन्द्र नारायण सिंह एवं संस्था के संरक्षक व समाजसेवी सुबोध कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी विनीता शाह, संजीव तिवारी, समाजसेवी पूर्वी घोष, समाजसेवी शंभू मुखी आदि मौजूद थे. इस मौके पर काफी संख्या में शहर के जाने-माने संगीतज्ञ , वाद्य कलाकार मौजूद रहे, जिनमें मुख्य रुप से कीबोर्ड पर श्रवण एवं सुबोध कालिंदी, ऑक्टोपैड पर जगदीश और बिट्टू , ढोलक पर शिबू दा, गिटार पर चंदन ने अपनी कलाकारी से उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया. कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था की ओर से स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन अनीता लाल ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन अनीता लाल, सीडी कुमार एवं बीएस राणा ने किया. कार्यक्रम के दौरान शहर के जाने-माने नए और पुराने 25 कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से मौजूद दर्शक दीर्घा में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय बीके लाल की पुत्री ने कार्यक्रम की जानकारी दी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!