मनोरंजनjamshedpur-entertainment-जमशेदपुर के कलाकारों ने बॉलीवुड के मेलोडी किंग कुमार सानू के गीतों...
spot_img

jamshedpur-entertainment-जमशेदपुर के कलाकारों ने बॉलीवुड के मेलोडी किंग कुमार सानू के गीतों की सजायी महफिल, गाये एक से बढ़कर एक सदाबहार गाने, दर्शक हुए झूमने पर मजबूर

राशिफल

जमशेदपुर : बॉलीवुड के मेलोडी कहे जानेवाले मशहूर प्ले बैक सिंगर किंग कुमार सानू का 65 वां जन्मदिन जमशेदपुर के जाने-माने जमशेदपुर कलाकार मंच के बैनर तले कलाकारों ने गुरूवार की शाम धूमधाम से मनाया. इस मौके पर साकची के टैगोर एकेडमी स्थित रवीन्द्र भवन ऑडिटोरियम में ‘एक शाम सानू दा के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जमशेदपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों के कलाकार कुमार सानू के गीतों की महफिल सजायी. उन्होंने एक के बाद एक कुमार सानू के गाये करीब तीस गीत प्रस्तुत किए. इसमें कुमार शानू के गाये एकल गीतों के अलावा युगल गीत भी शामिल रहे, जिन्हें सुनकर ऑडिटोरियम में मौजूद दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए. (नीचे भी पढ़ें)

दीप प्रज्वलन के साथ हुआ उद्घाटन
इससे पहले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ इंदु चौहान, विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत सिंह, कमल किशोर अग्रवाल, समाजसेवी सूरज भदानी, पप्पू शर्मा, राजा सिंह, सीसीआर डीएसपी अनिमेश कुमार गुप्ता, पूर्व सिविल सर्जन डॉ अरविंद लाल, डीटीओ दिनेश रंजन, दलजीत सिंह चौहान, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, संदेश चौधरी उर्फ छक्कन चौधरी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस संगीत संध्या का विधिवत उद्घाटन किया. अतिथियों ने हिंदी सिनेमा गायिकी में कुमार सानू के महत्वपूर्ण योदगान की सराहना करते हुए उनकी गायिकी की जमकर प्रशंसा की. उसके बाद शुरू हुआ गीत-संगीत का दौर, जो देर शाम तक जारी रहा. इस दौरान कलाकारों ने दर्शकों की जमकर वाहवाही बटोरी. (नीचे भी पढ़ें)

इन्होंने किये गीत प्रस्तुत
मौके पर जमशेदपुर कलाकार मंच के अध्यक्ष और शहर के जाने-माने गायक संजीव बनर्जी उर्फ टुबई दा के अलावा सचिव राजा बरुआ, जानी-मानी गायिका पापरी भट्‌टाचार्यी उर्फ बॉबी, पूजा तिवारी, गुरमीत सिंह, सुनैना, सुमित्रा बनर्जी, पार्थो दत्ता, बलदेव सिंह, मनप्रीत, यशपाल सिंह, आसनसोल की रेनिशा, सुब्बु, रजत, संतोष शर्मा, दीपक बनर्जी, रूबी, विकास चंद्रा, जावेद, शंकर झा, पार्थो दत्ता, शंकर झा, रवि भांवरा, मनप्रीत समेत अन्य गायक-गायिकाओं ने गीत प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन विनित श्रीवास्तव ने किया. (नीचे भी पढ़ें)

अतिथियों ने भी बिखेरा गायकी का जलवा
इस दौरान कार्यक्रम के अतिथि सीसीआर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत सिंह, कमल किशोर अग्रवाल गायिकी के क्षेत्र में महारथ रखनेवाले समाजसेवी दलजीत सिंह चौहन, शत्रुधन सिंह समेत अन्य अतिथियों ने भी अपनी पसंद के कुमार सानू के गीत गाए. उनकी गायकी कला को दर्शकों ने जमकर सराहा. इन गायकों का साथ दिया जाने-माने म्यूजिशियन अरुण थापा, कौशिक दास, बीजू सिंकू, शिबू सेन, राहुल, स्वरुप राय, अफरोज अनवर, आबिद, राणा बनर्जी, सुमन केजीपी, विजय दास और बिट्‌टू समेत अन्य ने. उन्होंने गीत के साथ संगीत का जादू बिखेरते हुए जैसे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरप्रीत उर्फ हनी, ओमप्रकाश, प्रिया बनर्जी, राजीव बनर्जी, अमित डे, संतोष चक्रवर्ती, शंकर झा समेत मंच से जुड़े अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!