
जमशेदपुर : जमशेदपुर को देश में वैसे तो स्टील सिटी के लिए पहचाना जाता है, लेकिन जमशेदपुर की पहचान में से एक पप्पू सरदार भी है, जो सिने स्टार माधुरी दीक्षित के दिवाने है और हर साल उनका जन्मदिन मनाते है. करीब दो साल के अंतराल के बाद एक बार फिर से पप्पू सरदार सक्रिय हो चुके है. इस साल वे धूमधाम के साथ माधुरी दीक्षित का जन्मदिन शनिवार की रात से लेकर रविवार की सुबह तक मनने वाला है. इसकी तैयारियों में पप्पू सरदार दिन रात मेहनत कर रहे है. इस बार का जन्मदिन करनडीह स्थित चेशायर होम में मानसिक एवं शारीरिक रूप से निःशक्तों के साथ सिने तारिका माधुरी दीक्षित की जन्मदिन की खुशियां माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार द्धारा 14 मई शनिवार की शाम को बांटा जायेगा. शनिवार की रात में साकची स्थित मनोहर चाट दुकान में पूजा होगी और रात 12 बजे केक काटा जायेगा. रविवार 15 मई को दिन भर दुकान में आने वाले लोगों के बीच फ्री आइस्क्रीम बांटी जायेगी. हर साल की तरह इस साल भी शाम को फ्री में चाट बांटा जायेगा. शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए पप्पू सरदार ने कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मालूम हो कि कोरोना महामारी के कारण दो साल धूमधाम से माधुरी का जन्मदिन नहीं मना था. इसके बाद वे अपने माधुरी दीक्षित को लेकर वहां मुफ्त में लोगों को चाट भी बांटेंगे. आपको बता दें कि मनोहर चाट वाले पप्पू माधुरी दीक्षित के दिवाने भी है और वे माधुरी दीक्षित की पूजा भी करते है. यहीं वजह है कि वे पूरे देश और दुनिया में लोकप्रिय है. शायद ही किसी टीवी चैनल हो या फिर देश दुनिया की मैगजिन या अखबार में उनको जगह नहीं मिली है. हर जगह वे छाये रहे है.