मनोरंजनJamshedpur fun world disneyland : जमशेदपुर के साकची आमबगान में डिज्नीलैंड का...
spot_img

Jamshedpur fun world disneyland : जमशेदपुर के साकची आमबगान में डिज्नीलैंड का हुआ उद्घाटन, मुख्य अतिथि एसडीओ व एएसपी ने संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची आमबगान मैदान में शुक्रवार शाम धालभूम अनुमंडलाधिकारी पीयूष सिन्हा व एएसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड विधिवत् उद्घाटन किया. इसके बाद अतिथियों ने मेले का भ्रमण भी किया. इस दौरान उन्होंने मेले में मनोरंजन के विभिन्न साधनों व विभिन्न राज्यों से आये हैण्डलूम व हैंडीक्राफ्ट उत्पादों को देखकर उनकी प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा कि इस मेले में न केवल बच्चों के लिए बल्कि युवाओं एवं अन्य लोगों के लिए भी मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं. (नीचे भी पढ़ें) 

मेले के आयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड में हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट की अनेक तरह की दुकानों के अलावा कई राज्यों से आये हैंडलूम की साड़ी, बेडशीट, नाइटी के परिधान मनमोहक रंगों एवं डिजाइनों में उपलब्ध होंगे जिनकी गुणवत्ता काफी अच्छी एवं कीमत काफी प्रतिस्पर्द्धात्मक होगी. यही नहीं, मेले में जायकेदार नाश्ते एवं विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया जा सकता है, साथ ही उनके द्वारा प्रत्येक खरीददारी से वैसे कुशल एवं प्रशिक्षित बेरोजगारों के समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों से उनके रोजगार को भी बल मिलेगा. (नीचे भी पढ़ें) 

फन वर्ल्ड डिज्नीलैंड में वाटर बोट, हेलीकॉप्टर, टोरा-टोरा, ड्रैगन ट्रेन, आदि लगे हैं. इसके साथ ही बड़ों (वयस्क) को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बिजली झूला उपलब्ध है जिसकी जमशेदपुर शहर में हमेशा से मांग रही है. उद्घाटन के अवसर पर मेले के आयोजक चन्द्रशेखर पर्वत के अलावा शत्रुघन गिरि, एडवोकेट समरेन्द्र सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, संतोष मिश्रा, कौशल किशोर पर्वत एवं अलमगीर सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading