जमशेदपुर : फिल्म जगत के महान पार्श्वगायक स्वर्गीय मुकेश चंद्र माथुर को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर शहर के कलाकारों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसे लेकर जमशेदपुर कलाकार संघ के बैनर तले भुईयाडीह स्थित वंदना स्टोर चौक के समीप एक नुक्कड़ शो का आयोजन किया गया. मौके पर शहर के जाने-माने गायक संजीव बनर्जी उर्फ टुबई दा, सुकांत कालिंदी समेत अन्य गायकों ने स्वर्गीय मुकेश के एक से बढ़कर एक मधुर गीतों की प्रस्तुति की, वहीं कार्यक्रम के संयोजक किरण कन्सवर के अलावा जाने-माने संगीतकार शिबू सेनगुप्ता, राजेन स्वामी , बिट्टी, रोहित कालिंदी, स्वरूप राय, देवराज मुखी, समाजसेवी ताराचंद कालिंदी, हरी मुखी एवं कमलेश्वर कालिंदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. देखते ही देखते पूरा माहौल संगीत में बन गया. कार्यक्रम को श्रोताओं ने खूब पसंद किया और इसका जमकर लुफ्त उठाया.
jamshedpur-kalakar-sangh-जमशेदपुर के कलाकारों ने महान पार्श्व गायक स्वर्गीय मुकेश को दी श्रद्धांजलि, कलाकारों ने बांधा समां
[metaslider id=15963 cssclass=””]