
जमशेदपुर : जमशेदपुर कलाकार मंच और कुमार सानू फैंस क्लब की ओर से पार्श्व गायक कुमार सानू का 63 जन्मदिवस मनाया गया. यह आयोजन जायसवाल काम्पलेक्स साकची, किया गया है, जिसमें जमशेदपुर के कलाकारों शिरकत की. यह कार्यक्रम फेसबुक श्रोताओं और ऑनलाइन सुनने वाले श्रोताओं को समर्पित रहा. कार्यक्रम में संभाला है मैंने … संजीव बनर्जी ‘टुबाई’, काश तुम मुझसे एक बार … संजीव बनर्जी, मेरा चांद मुझे आया है नजर … सुजीत कालिंदी, ऐ काश के हम होश में … सुजीत कालिंदी, मेरा दिल भी कितना पागल है … राजा बरूआ, सोचेंगे तुम्हें प्यार करें कि नहीं … राजा बरुआ, दिल है के मानता नहीं … राजा बरुआ व बॉबी, नजर के सामने जिगर के पास … राणा बनर्जी व सुमित्रा बनर्जी, तुम्हारी नजरों से हमने देखा … संजीव बनर्जी व सुमित्रा बनर्जी, दो दिल मिल रहे हैं … बलदेव सिंह, लड़की बड़ी अंजानी है … बलदेव सिंह व मनप्रीत कौर, अब तेरे बिन जी लेंगे हम … बाल किशन, सांसो की जरूरत है जैसे … किरण कुमार, बड़ी उदास है जिंदगी … अकलू मुखी, जिंदगी की तलाश में हम … राणा बनर्जी, केनो तुमि आमा के जे … (बंग्ला) उत्पल दत्ता ने प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल व बबीता जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अविनाश जायसवाल व नंदिता जायसवाल उपस्थित थीं. इनके अलावा सम्मानित अतिथि के रूप में राजीव बनर्जी, मंटू श्रीवास्तव, लल्लू भाई एवं हमारे अतिथि कलाकार शिबू दा, चिंटू दा, राहुल दा एवं प्रिया बनर्जी मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं.