अन्नी अमृता / जमशेदपुर : जमशेदपुर के गौरव पाराजुली मशहूर फिल्म निर्देशक इम्तियाज़ की आनेवाली वेब सीरीज़ ‘डॉ अरोड़ा’ में महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं. उनके चरित्र का नाम देवेंद्र ठाकुर है. इससे पहले गौरव को जॉन अब्राहम अभिनित साजिद अली की फिल्म ‘बनाना’ में एक छात्र का रोल मिला था. इस मौके से वे इतना प्रभावित हुए कि कक्षा 11वीं में पढ़ते समय ही उन्होंने अभिनेता बनने का ठान लिया. लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हुई. 12वीं की पढ़ाई के बाद गौरव ने मुंबई का रुख किया. मुंबई जैसे महंगे शहर में पढाई के साथ अपने अभिनय के मौके के लिए संघर्ष करना एक बड़ी चुनौती थी. (नीचे भी पढ़ें)
इसी बीच अपना खर्च वहन करने के लिए उन्होंने टीवी विज्ञापन, कहानी लेखन के साथ-साथ नामी कास्टिंग एजेंसी, कास्टिंग में सहायक कास्टिंग निर्देशक की तरह भी काम किया. पर जिस काम की चाह को लेकर मुंबई का रुख गौरव ने किया था वो काम न मिल पाना उन्हें हतोत्साहित करने वाला था..पर गौरव ने हार नहीं मानी और चुनौतियों का सामना किया. आखिरकर जिस उद्देश्य से बॉम्बे गए थे उसे हासिल किया . छोटे छोटे रोल्स से शुरूआत की.धैर्य रखा, मेहनत से आगे बढ़ते गए. उन्होने ‘तांडव’ में चेतन क्रांति के किरदार को बखूबी निभाया और ‘इश्क एक्सप्रेस’ में भी रोल किया. वहीं मूल रूप से जमशेदपुर के रहने वाले देश के जाने माने फिल्म निर्देशक इम्तियाज़ अली की वेबसीरीज़ ‘डॉ.अरोड़ा’ में वे एक प्रमुख किरदार देवेंद्र ठाकुर का रोल निभा रहे हैं.