मनोरंजनjamshedpur-proud-टेल्को की शिल्पी अग्रवाल को मिला मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड खिताब, खिताब...
spot_img

jamshedpur-proud-टेल्को की शिल्पी अग्रवाल को मिला मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड खिताब, खिताब जीतने पर पति के लिए कहीं यह बात

राशिफल

शिल्पी अग्रवाल.

जमशेदपुर : अपने सपने को पूरा करने के लिए अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी परेशानी रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती. जी है, जमशेदपुर के टेल्को की रहने वाली शिल्पी अग्रवाल (शिल्पी पलसानिया) ने हॉट मंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड-2022 जीतने का जो सपना देखा था, उसे उसने पूरा किया. बॉडी शेमिंग की शिकार रही शिल्पी को हॉट मंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड-2022 के फाइनल प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया बेस्ट स्माइल और मिसेज इंडिया बेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन टाइटल अवार्ड प्राप्त हुआ हैं. जमशेदपुर ही नहीं पूरे झारखंड से शिल्पी ही एक महिला हैं, जिसे यह अवार्ड मिला हैं. हॉट मंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड-2022 (दुनिया भर में विवाहित भारतीय महिलाओं के लिए एक सौंदर्य प्रतियोगिता) का फाइनल प्रतियोगिता दुबई (यूएई) के रास अल खैमाही में होटल हिल्टन गार्डन रिज़ॉर्ट रसलखैमाही में विगत दिनों संपन्न हुआ. इसमें भारत से 90 और 20 विदेश में रहने वाली भारतीय महिलाएं कुल 110 प्रतियोगी फाइनल में शमिल हुई थी. 15 महिलाओं को मिसेज इंडिया बेस्ट स्माइल अवार्ड मिला. शिल्पी यह अवार्ड लेकर यानि की अपने सपने को पूरा कर 01 अगस्त सोमवार को जमशेदपुर लौटी हैं. हॉट मंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 के 11वें सीजन का ओरिएंटेशन 22 फरवरी मंगलवार को देहरादून में आयोजित किया गया था. (नीचे देखे पूरी खबर)

शिल्पी को ऑडिशन के आधार पर फाइनल के रूप में चुना गया था. शिल्पी ने बताया कि इससे पहले दो ऑडिशन ऑनलाइन आयोजित किए गए थे और तीसरा ऑफलाइन रांची में था, जो जनवरी 2022 में रांची में आयोजित किया गया था. शिल्पी फरवरी में ओरिएंटेशन और ग्रूमिंग सत्र के लिए देहरादून भी गई थी. सपना पूरा होने पर स्वाभाविक रूप से बहुत खुश शिल्पी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाने के लिए अपने पति मनोज पलसानिया समेत बच्चों और अपने ससुराल तथा मायके के परिवार को श्रेय दिया. उसने कहा कि न तो मेरे पति, न ही मेरे ससुराल वालों और न ही मेरे माता-पिता ने इस कार्यक्रम में मेरे भाग लेने पर कभी आपत्ति जताई. हमेशा मेरा साथ दिया. वास्तव में, मेरे पति ने मुझे प्रेरित किया है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि वे सभी मेरे आत्मविश्वास और सफलता के स्तंभ हैं, जिसके कारण मैं आज यहां तक पहुंच पायी. शिल्पी ने बताया कि अपनी पहचान बनाने के लिए लगभग 10 माह में 30 किलो वजन कम किया. योगा की शिक्षा भी प्राप्त की हैं. योगा रोजाना करती हैं और कई विवाहित महिलाओं को योगा सिखा भी रही हैं. शिल्पी यह संदेश देना चाहती हैं कि इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं. हम वो सब कर सकते हैं, जो हम सोच सकते हैं और हम वो सब सोच सकते हैं, जो आज तक हमने नहीं सोचा. मालूम हो कि पेजेंट मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का आयोजन विवाहित महिलाओं, जो पेशेवर मॉडल नहीं हैं, को सफल फैशन आइकॉन में बदलने और उन्हें एक पेशेवर और एक उद्यमी के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने में मदद करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading