Jamshedpur-selfie-point : शहर का नया सेल्फी प्वाइंट, देखेंगे तो रह जायेंगे दंग, आर्टिस्ट सुमन की कला से सजी

राशिफल

अन्नी अमृता / जमशेदपुर : जमशेदपुर की आर्टिस्ट सुमन प्रसाद अपने आर्ट का हुनर बखूबी दर्शा रही है. उनकी ताज़ा पेटिंग देखनी हो और सेल्फी लेने का शौक हो तो कदमा ईसीसी फ्लैट के पास चले जाईए.वहां बने सेल्फी प्वाईंट देखकर आप दंग रह जाएंगे.दरअसल स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे शहर में विभिन्न दीवारों और अन्य जगहों पर खूबसूरत पेटिंग करवाई जा रही है.पिछले दिनों सुमन प्रसाद ने वीमेंस कालेज की दीवार पर पेटिंग कर पूरे क्षेत्र की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे.उसी कड़ी में अब कदमा ईसीसी फ्लैट के पास सुमन प्रसाद ने पेटिंग की है.जुस्को और जेएनसी क्षेत्र में ऐसे पेंटिंग्स बनवाए जा रहे हैं ताकि स्वच्छता के साथ साथ खूबसूरती झलके. (नीचे भी पढ़ें)

कलाकार सुमन.

सोनू सूद भी सुमन की पेंटिंग्स के मुरीद, तापसी पन्नू को अपनी पेंटिग भेंट किया
सोनू सूद भी सुमन प्रसाद की पेंटिंग्स के फैन हैं. उन्होंने ट्वीटर पर सुमन को पहले भी पेंटिंग्स के लिए बधाई दी है.यहां तक कि सुमन से फोन पर बात भी की है. कोरोना काल में केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या पर सुमन ने एक मार्मिक पेंटिंग बनाई थी जो पूरे देश में चर्चित हुई थी.सुमन अभिनेत्री तापसी पन्नू को भी अपनी पेंटिंग्स भेंट कर चुकी हैं.दिवंगत लता मंगेशकर और गायक केके को समर्पित उनके पेंटिंग्स मर्मस्पर्शी हैं. (नीचे भी पढ़ें)

वे फ्लेमिंग आर्ट नाम की आर्ट कंपनी चलाती हैं.कारपोरेट स्टाईल में काम करती हैं.घर सजाने से लेकर, रेस्टोरेंट से लेकर विभिन्न संस्थानों से उनके पास सजावट के लिए पेंटिंग के ऑर्डर आते हैं.उनकी कंपनी में ज्यादातर लड़कियाँ काम करती हैं. कम उम्र में ही युवा सुमन प्रसाद ने कला के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बना लिया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!