
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को स्थित हुडको डैम के पास भोजपुरी एलबम गुस्सा तोहार ले ली हमार जान हो की शूटिंग की गयी. इस एलबम के गानों को जमशेदपुर के उभरते गायक बिकेश सहाय ने स्वर दी है जबकि गीत को अपने शब्दो से संवारा है काउंसलर, गीतकार बिजेंद्र कुमार ने. बिजेंद्र और बिकेश की जोड़ी पहले भी बहुत सारे सुपरहिट गाने में एक साथ धूम मचा चुकी है. इस बार भी यह धूम मचा सकती है. मगर इस बार कुछ नया दिखाने कि कोशिश की गई है.
इस एलबम में दिखाया गया है की दोस्ती में टकराव होता है, उन्हें जमशेदपुर के काउंसलर बिजेन्द्र कुमार दोनो दोस्तो को समझाने का काम करते है और समझाने के बाद दोनो पहले की तरह दोस्ती निभाने लगते है. यह जल्द ही भोजपुरी कि नंबर वन कंपनी वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स द्वारा यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जाएगा.