
जमशेदपुर : जमशेदपुर के युवा कलाकार रोहित कर्मकार को बड़ा ब्रेक मिला है. रोहित कर्मकार का डांस वीडियो छा गया है. जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 10 वर्षो से रोहित डांस एकेडमी के मास्टर रोहित कर्मकार द्वारा संचालित किया जा रहा है. जमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत घोड़ाबांधा में ये रोहित डांस स्टेप्स के नाम से और इसमे अपना प्रशिक्षण ले रहे है और अनेक जगहों पर अपना स्थान हासिल किया है. इस महामारी के दौरान रोहित नें अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया और ऑनलाइन डान्स प्रैक्टिस कराया. इसी क्रम में पूरे देश भर में इनका वीडियो छा गया. ये देखकर एक हैदराबाद की कंपनी रिजल (Rizzle) द्वारा इनका वीडियो को देखा गया और इस कंपनी ने इनके पूरे टीम को छः महीनों के लिए एक जिम्मेदारी देते हुए ऑनलाइन डांस सेशन इनके द्वारा उस एप में दर्शाया जाएगा, जो कि एक गौरव की बात है. रोहित कर्मकार अभी टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय के एरोबिक एंड डांस इंस्ट्रक्टर है. रोहीत कर्मकार ने बताया कि जमशेदपुर उप-प्रमुख अफ़ज़ाल अख्तर का उनको हमेशा सहयोग मिला है. सबके आर्शीवाद से यह सफलता मिल पायी है.