इंदौरः अपनी फिल्म हेलमेट की सफलता के बाद अपारशक्ति खुराना ने अब एक शबद, “चौपाई साहिब” जारी किया है जिसके लिए उन्होंने अपनी आवाज में गाया है. पारंपरिक सिख भजन को इस टी-सीरीज में गाया गया है. इस दौरान मनिंदर सिंह उर्फ गोल्डबॉय द्वारा संगीतबद्ध ने अपनी रचना को आवाज दी है. गुरु गोविंद सिंह का यह भजन भक्ति और संरक्षण से जुड़ा हुआ है. इसे अक्सर अपने आंतरिक और बाहरी दुश्मनों से आध्यात्मिक सुरक्षा और हिफाजत के लिए गाया जाता है. भजन के बारे में बताते हुए अपारशक्ति खुराना ने कही कि “इस भजन ने मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत ताकत और आत्मविश्वास दिया है. गोल्डबॉय द्वारा खूबसूरती से तैयार किये गये इस टी-सीरीज ट्रैक को अपनी आवाज दे कर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.” (नीचे भी पढ़ें)
मनिंदर सिंह उर्फ गोल्डबॉय ने बताया कि “चौपाई साहब भजन आपको यह एहसास दिलाता है कि आपकी रक्षा और मार्गदर्शन करने के लिए कोई मौजूद है. मैं इसके लिए भूषण कुमार की टी-सीरीज के साथ काम करके बहुत प्रसन्न हूं और इसे अपाशक्ति ने बहुत अच्छी तरह से गाया है”. भूषण कुमार ने कही कि “टी-सीरीज में भक्ति संगीत शैली हमेशा हमारे लिए महत्वपूर्ण है और आने वाले की वर्षों तक श्रोताओं के लिए प्रासंगिक बनी रहेगी. चौपाई साहब उत्थान, उत्साहवर्धक और शांतिदायक है और हम सर्वशक्तिमान से जुड़ने की चाह रखने वाले हर व्यक्ति के लिए इसे प्रस्तुत करके खुश है”. भूषण कुमार की टी- सीरीज ने चौपाई साहब को प्रस्तुत किया है. अपारशक्ति खुराना के गायन और गोल्डबॉय के संगीत के साथ यह पारंपरिक ट्रैक अब टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.