
घाटशिला : श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कशिदा और धर्मबहाल क्लस्टर की स्वास्थ्य सहिया और एएनएम को प्रोजेक्ट हेल्थ प्रोफाइल के अंतर्गत बीपीएम मयंक कुमार द्वारा अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में प्रशिक्षण दिया गया. इसके अंतर्गत धर्मपाल और काशिदा क्लस्टर में जितने भी परिवार हैं सभी का सर्वे करते हुए वहां से स्वास्थ संबंधी जानकारियां इकट्ठा की जाएगी. जिसके अंतर्गत 4 तरह के प्रपत्र भरे जाने हैं. पहले प्रपत्र में प्रत्येक परिवार के सदस्यों की संख्या, उम्र, उनके आय का स्रोत इन सब चीजों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी. दूसरे प्रपत्र में सभी परिवारों में यदि कोई गर्भवती महिला या नवजात शिशु है तो उनका भी अभीलेखन किया जाएगा. तीसरे प्रपत्र के तहत यदि परिवार के किसी सदस्य को सांस संबंधी कोई बीमारी, कैंसर रोग, रक्तचाप से संबंधित कोई बीमारी हो तो उनका भी अभिलेखन किया जाएगा.चौथे प्रपत्र में 30 साल से ऊपर के व्यक्तियों का स्वास्थ्य संबंधी डाटा संबंधी डाटा का अंकन किया जाएगा इन सब चीजों की जानकारी एवं प्रशिक्षण उपस्थित स्वास्थ्य सहिया एवं एएनएम को दिया गया.इस मौके पर रुरबन के आरडीसीई पंकज कुमार एवं एरिया प्लानर एक्सपोर्ट शीतल कुमारी उपस्थित थे.