राशिफलHoroscope-Know-Your-Day-Friday-21st-October-2022-राशिफल, जानें कैसा होगा आपका दिन-शुक्रवार 21 अक्टूबर 2022
spot_img

Horoscope-Know-Your-Day-Friday-21st-October-2022-राशिफल, जानें कैसा होगा आपका दिन-शुक्रवार 21 अक्टूबर 2022

राशिफल

मेष राशि
आज किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। आपको खुशियों से भरी शादीशुदा जिंदगी की अहमियत का अनुभव होगा। सबकी मदद करने की आपकी आदत, आपको आज बुरी तरह से परेशान करेगी। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी बातों पर कंट्रोल रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुजुर्ग आहत महसूस कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार लोग कामों के माध्यम से ही जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें महसूस करने दें कि आप उनका ध्यान रखते हैं। प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी।

वृष राशि- परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. मुमकिन है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सके। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके अनुसार काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीका बदलकर पहल करें। प्यार का विश्वास अनुभव के परे है, लेकिन आज आप प्यार की इस मदहोशी की कुछ झलक पा सकेंगे। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में बढ़ोतरी करेगा। अगर आप खरीदारी पर बाजार जाएं तो आवश्यकता से अधिक खर्च करने से बचें। प्यार, नजदीकी, मस्ती, आनंद जीवनसाथी के साथ यह एक रोमानी दिन रहेगा।

मिथुन राशि- आपका सबसे बड़ा सपना सच्चाई में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को कंट्रोल में रखें, क्योंकि ज्यादा खुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। आपको अपना बाकी वक्त बच्चों के संग व्यतीत करना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ खास ही क्यों न करना पड़े। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। सेमिनार और गोष्ठियों में शामिल होकर, आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज धार्मिक कामों में आप अपना समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। किसी बच्चे या बूढ़े के स्वास्थ को लेकर हुई परेशानी अप्रत्यक्ष रूप से आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती है।

कर्क राशि- आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई शानदार पल लेकर आएगा। इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आंखें बंद करके विश्वास कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। दूसरों को सहमत करने की आपकी प्रतिभा आपको काफी लाभ पहुंचाएगी। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं।

सिंह राशि
आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीजों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं। जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं। उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। जिंदगी बहुत मजेदार नजर आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ खास योजना बनाई है।

कन्या राशि- आज बीमारी के सही होनी की काफी संभावनाएं हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में भाग ले सकते हैं। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुकसान तकरीबन पक्का है। आपको बच्चों या स्वयं से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख्याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। नौकरी बदलना मददगार साबित होगा। आप अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़कर किसी नए क्षेत्र जैसे कि मार्केटिंग वगैरह में जा सकते हैं, जो आपके लिए बढ़िया रहेगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप प्रसन्नता महसूस करेंगे। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनंद देगा।

तुला राशि- आज के दिन ऐसी चीजों पर काम करने की आवश्यकता है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन मंगलमय कर देंगे। आज हो सकता है कि पहली नजर में ही आपको कोई पसंद कर ले। कार्यक्षेत्र में समझ-बूझ के उठाए गए आपके क़दम फलदायी होंगे। इससे आपको समय पर योजनाएं पूरी करने में मदद मिलेगी। साथ ही नई परियोजनाएं शुरू करने के लिए सही समय है। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। आज आपका वैवाहिक जीवन हंसी-खुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

वृश्चिक राशि
आज के दिन ऐसी कार्यों को अंजाम देना चाहिए। जिससे सेहत में लगातार सुधार होती रहें। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। शाम के लिए कोई खास योजना बनाएं। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। कहते हैं कि स्त्रियां शुक्र और पुरुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

धनु राशि- आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफी समय से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। आज के दिन बिना कुछ अलग किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे। विवाह-प्रस्ताव के लिए सही समय है, क्योंकि आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है। अगर आप विश्वास करते हैं कि समय ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुंचाने के लिए आवश्यक फैसले लेने होंगे। रक्तचाप के मरीजों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को कंट्रोल में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफी लाभदायक सिद्ध होगा। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह अंतिम समय पर टल सकती है। आपका जीवनसाथी वाकई आपके लिए काफी अलग है।

मकर राशि
दोस्तों से मिली प्रशंसा प्रसन्नता का कारण बन सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी जीवन को पेड़ की तरह बना लिया है, जो स्वयं तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। लम्बे समय से अटके मुआवजे और कर्ज आदि आखिरकार आपको मिल जाएंगे। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। मोहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप किये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका अधिक ध्यान रखेगी।

कुंभ राशि- आपको लंबे समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे अधिक मददगार साबित होगा। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएं। ऐसे लोगों से हाथ मिलाएं जो रचनात्मक हैं और जिनके सोच आपसे मिलते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद खबर सुनने को मिल सकती है।

मीन राशि- अवांछित मात्राएं परेशानियों वाली साबित होंगी और बेचैनी का कारण बन सकती हैं। मांसपेशियों को आराम देने के लिए शरीर की तेल से मालिश करें। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। हालात को कंट्रोल में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को अधिक तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीके से समाधान करने की कोशिश करें। रोमांटिक भेंट आपकी खुशी में तड़के का काम करेगी। जो काम आप कर चुके हैं, उसके चलते आज आपको पहचान मिलेगी। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

प्रस्तुत – ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश पाठक,
सम्पर्क – +919508341776, +919431339858

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!