राशिफलHoroscope-Know-Your-Day-Saturday-22nd-October-2022-राशिफल, जानें कैसा होगा आपका दिन-शनिवार 22 अक्टूबर 2022
spot_img

Horoscope-Know-Your-Day-Saturday-22nd-October-2022-राशिफल, जानें कैसा होगा आपका दिन-शनिवार 22 अक्टूबर 2022

राशिफल

मेष राशि
आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है। जिसपर आप भरोसा करते हैं, संभव है वह आपको पूरा घटना से अवगत न करवा रहा हो। आपकी दूसरों को सहमत करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। रोमांटिक भेंट आपकी प्रसन्नता में तड़के का काम करेगी। उन लोगों से मेलजोल बढ़ाने से बचें, जिनके साथ आपका वक्त खराब होता है। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी बेहतरीन लगेगा। आध्यात्म की ओर आज आपका झुकाव देखा जा सकता है और आप किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। जहां आपको शांति का अनुभव होगा।

वृष राशि
अपने विचार व्यक्त करने में संकोच न करें, खुलकर अपनी बातों को रखें। इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। अपका आत्मविश्वास बढ़ते ही कार्य क्षेत्र में उन्नति भी हासिल करेंगे। आप स्वयं को नए रोमांचक हालात में पाएंगे, जो आपको आर्थिक लाभ पहुंचाएंगे। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में खुशी महसूस करेंगे। दोस्तों के साथ गैरजिम्मेदाराना व्यवहार न करें। अचानक आज आप काम से छुट्टी लेने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है। दोस्तों के साथ आज बेहद शानदार समय बीतेगा। साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहां नए लोगों से परिचय हो सके।

मिथुन राशि
अपने ऊर्जा-स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए पूरा आराम करें, क्योंकि थका हुआ शरीर दिमाग को भी थका देता है। आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की आवश्यकता है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। उस रिश्तेदार को देखने जाएं, जिसकी तबियत काफी समय से खराब है। प्यार की आंतरिक शक्ति आपको प्यार करने की कारण देती है। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से जीवन की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं। अपनी बातों को अहमियत दिलाने के लिए आज आप मनघडंत बातें बोल सकते हैं। मेरी आपको सलाह रहेगी कि ऐसा न करें।

कर्क राशि- आज आपका स्वास्थ्य दुरुस्त रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से अधिक खर्च न करें। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाकात और साथ में कहीं स्वादिष्ट भोजन खाने के लिहाज से बढ़िया दिन है। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातों का सही समय है। अपना पसंदीदा संगीत सुनना आपको एक चाय के प्याले से अधिक ताजगी का अनुभव दे सकता है।

सिंह राशि- वर्तमान समय में नकारात्मक व्यवहार महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी शून्य कर देती है। जिससे व्यक्ति अपने अच्छे बुरे का फैसला नहीं कर पाता है। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक क्षति लगभग तय है। आपकी ईमानदारी आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। जीवनसाथी की ओर से मिले तनाव के चलते सेहत पर बुरा असर पड़ना मुमकिन है। किसी दोस्त की सहायता करके आज आप अच्छा महसूस कर सकते हैं।

कन्या राशि- शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। परिवार के लोगों के बीच पैसे को लेकर आज कहासुनी हो सकती है। पैसों के मामलों में आपको परिवार के सभी लोगों को स्पष्ट होने की सलाह देनी चाहिए। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी सुंदरता महसूस करें। अपनी खासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाकई बहुत बढ़िया है। अगर आप अपने दिन को थोडा बेहतर व्यवस्थित करें, तो अपने खाली समय का पूरा सदुपयोग कर काफी काम कर सकते हैं।

तुला राशि
सेहत बढ़िया रहेगी। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। शादी लायक़ युवाओं का रिश्ता तय हो सकता है। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको स्वयं अपनी जिंदगी से अधिक चाहता होगा। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा खास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे। किसी अच्छे स्पा में जाकर आप तरोताजा महसूस कर सकते हैं।

वृश्चिक राशि- अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएं और छुपाएं नहीं। अपने भावनाओं को दूसरों के साथ साझा करने से लाभ मिलेगा। आपके घर से जुड़ा निवेश लाभदायक रहेगा। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का नींद हराम कर सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। अगर आप अपने प्रिय को पर्याप्त समय न दें, तो वह नाराज हो सकता/सकती है। नए विचारों और आइडिया को जांचने का बेहतरीन समय हैं। जीवनसाथी की खराब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीजें संभालने में कामयाब रहेंगे। अच्छे मित्र आपका कभी साथ नहीं छोड़ते, यह बात आज आपको समझ आ सकती है।

धनु राशि
दोस्तों के साथ शाम सुखद रहेगी लेकिन अत्याधिक खाने और मदिरापान से बचें। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की आवश्यकताओं के अनुसार स्वयं को ढालें। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है। जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। अपने जीवनसाथी गुणवान होने के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ्तार हो सकते हैं। कोई भी काम जब तक पूरा न हो तब तक किसी दूसरे काम में हाथ न डालें, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है।

मकर राशि- भगवान ने आपको आत्मविश्वास और तेज दिमाग से भरपूर कर धरती पर भेजा है। इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। दोस्तों के साथ शाम बिताना या मार्केटिंग करना शानदार और रोमांचक रहेगा। आज का दिन प्रेम के रंगों में डूबा रहेगा लेकिन रात के वक्त किसी पुरानी बात को लेकर आप झगड़ सकते हैं। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आपका जीवनसाथी किसी फरिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा। माता के साथ आज आप अच्छा समय बिता सकते हैं, आज वो आपसे आपकी बचपन की बातें शेयर कर सकती हैं।

कुंभ राशि- छोटी-छोटी चीजें को स्वयं के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का नजायज फायदा न उठाने दें। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। वैवाहिक जीवन का आनंद लेने के पर्याप्त अवसर हैं आज आपके पास। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

मीन राशि- अपने ऊर्जा-स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए पूरा आराम करें, क्योंकि थका हुआ शरीर दिमाग को भी थका देता है। आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की आवश्यकता है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं। जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड़ खराब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएं, इससे सिर्फ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। रात को ऑफिस से घर आते वक्त आज आपको सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, नहीं तो दुर्घटना हो सकती है और कई दिनों के लिए आप बीमार पड़ सकते हैं। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए। बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता। आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं।

प्रस्तुत – ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश पाठक

सम्पर्क – +919508341776

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!