Horoscope Know Your Day Sunday 19th march 2023 : राशिफल, जानें कैसा होगा आपका दिन-रविवार 19 मार्च 2023

राशिफल

मेष राशि
आज मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए निवेश किया था, उसका फायदा आज आपको मिल सकता है। जीवनसाथी आपका ध्यान रखेगा। दूसरों का अनावश्यक हस्तक्षेप आपके पारिवारिक जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर सकती है। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं। जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। जीवनसाथी यह जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या परिणाम उसे भुगतना पड़ रहा है। आज छुट्टी के दिन किसी मल्टीप्लेक्स में जाकर कोई अच्छी फिल्म देखने से बढ़िया और क्या हो सकता है।

वृष राशि
आपका विनम्र स्वभाव सराहा जायेगा। कई लोग आपकी खासी प्रशंसा कर सकते हैं। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुंचायेंगे। रिश्तेदारों के यहां छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक भेंट और साथ में कहीं स्वादिष्ट भोजन खाने के लिहाज से बढ़िया दिन है। एकांत में वक्त बिताना अच्छा है लेकिन आपके दिमाग में कुछ चल रहा है तो लोगों से दूर रहकर आप और ज्यादा परेशान हो सकते हैं। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि लोगों से दूर रहने से बेहतर होगा किसी अनुभवी शख्स से अपनी परेशानी के बारे में बात करें। आपका जीवनसाथी आपको खुश करने के लिए आज काफी प्रयास करता नजर आयेगा। सफलता-प्राप्ति के लिए स्वप्न देखना बुरा नहीं है, परंतु हमेशा दिवास्वप्न में खोये रहना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

मिथुन राशि
आज का दिन मौज-मस्ती और आनंद से भरा रहेगा, क्योंकि आप जिंदगी को पूरी तरह जियेंगे। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शांति भंग न होने दें। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनायेंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पायेगा। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मोहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है। अपने घर से बाहर निकलते समय अपने जरुरी सामान को एक बार जरुर देख लें।

कर्क राशि
किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड खराब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की आवश्यकता है। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग पर दबाव और बढ़ा देगा। आज समय की नजाकत को देखते हुए आप अपने लिए समय निकाल सकते हैं लेकिन ऑफिस के किसी काम के अचानक आ जाने के कारण आप ऐसा करने में सफल नहीं हो पायेंगे। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुलझाई जा सकती हैं। आज आप अपने किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।

सिंह राशि
भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। लम्बे समय से अटके मुआवजे और कर्ज आदि आखिरकार आपको मिल जायेंगे। परिवार में आप एक संधि कराने वाले दूत का दायित्व निभायेंगे। सबकी परेशानियों पर ध्यान करें, जिससे समस्याओं पर समय रहते काबू पाया जा सके। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बितायेंगे। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएं, तो काफी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नजदीकी अपने आप महसूस की जा सकती है। रात को आज आप अपने किसी करीबी से कई देर तक फोन पर बात कर सकते हैं और अपने जीवन में चल रही बातों को बता सकते हैं।

कन्या राशि
ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है। जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जायेंगी। छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाकात और साथ में कहीं स्वादिष्ट खाना खाने के लिहाज से बढ़िया दिन है। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफी कोशिशें करता नजर आयेगा। बिना किसी को बताए आज आप घर में छोटी-मोटी पार्टी रख सकते हैं।

तुला राशि
अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। खास तौर पर माइग्रेन के मरीजों को समय पर खाना नहीं छोड़ना चाहिए, नहीं तो उन्हें व्यर्थ में भावनात्मक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। यह समय इस बात को समझने का है कि गुस्सा छोटा-पागलपन है और यह आपको बारी नुकसान की तरफ़ धकेल सकता है। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पायेंगे। जीवनसाथी के खराब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है। सेहत के लिहाज से दौड़ लगाना आपके लिए लाभदायक रहेगा, क्योंकि यह मुफ्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज भी।

वृश्चिक राशि
कोई आपका मूड खराब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीजों को खुद को काबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएं और परेशानियां आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएं पैदा कर सकती हैं। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। अगर बातचीत और चर्चा आपके अनुसार न हो, तो आप नाराजगी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है। बच्चों को साथ समय का पता नहीं चलता आज आप भी अपने बच्चों के साथ वक्त बिताकर यह जान जायेंगे।

धनु राशि
आज कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है। जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। दोस्तों के साथ कुछ करते वक्त अपने हितों को अनदेखा न करें, हो सकता है कि वे आपकी जरूरतों को अधिक गंभीरता से न लें। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज देने की योजना बनाएं और इसे उसके लिए एक खुबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। सफर के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है। किसी भी काम को करने से पहले यह जान लें कि इसका परिणाम आपके ऊपर कैसा पड़ेगा।

मकर राशि
आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है। किसी को खुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े। निवेश करना कई बार आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है आज आपको यह बात समझ में आ सकती है क्योंकि किसी पुराने निवेश से आज आपको मुनाफा हो सकता है। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का समय है। जिंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए खुशी का सबब साबित होगा। पुरानी यादों को जेहन में जिंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताजा करने का समय है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं, उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत खास करने वाला है। आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें।

कुंभ राशि
रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाये। स्वयं को घरेलू कामकाज में लगाए रखें। साथ ही कुछ समय अपने शौक के लिए भी अवश्य निकालें, ताकि आपकी गति बने रहे और शरीर व मन चुस्त रहे। मोहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। अपने जबरदस्त आत्मविश्वास का आनंद उठाएं, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएं। दिन में जीवनसाथी के साथ बहस के बाद एक बेहतरीन शाम गुजजरेगी। आज आप गुस्से में परिवार के किसी सदस्य को भला-बुरा कह सकते हैं।

मीन राशि
अपने जीवनसाथी के साथ पारिवारिक समस्याओं का अदान प्रदान करें। एक-दूसरे को फिर से भली-भांति जानने के लिए थोड़ा और समय एक-दूसरे के साथ बिताएं और स्वयं की स्नेही जोड़े की छवि को मजबूत करें। आपके बच्चे भी घर में प्रसन्नता और सुकून के माहौल को महसूस कर सकेंगे। इससे आपको एक-दूसरे के साथ व्यवहार में अधिक खुलापन और आजादी मिलेगी। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफी वक्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। दोस्त और जीवनासाथी आराम तथा खुशी देंगे, नहीं तो बाकी दिन उबाऊ और नीरस गुजरेगा। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा, बजाय इसके आपको दिमाग शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे भावनाओं से परिचित कराना चाहिए। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह अंतिम समय वक्त पर टल सकती है। जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झल्लाहट की वजह बनेगा। आज आप अपने किसी दोस्त की वजह से किसी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकते हैं।

प्रस्तुत – ज्योतिषाचार्य राजेश पाठक
सम्पर्क – +919508341776, +919431339858

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!