राशिफलHoroscope-Know-Your-Day-Thursday-21st-September-2023-राशिफल, जानें कैसा होगा आपका दिन-गुरुवार 21 सितंबर 2023
spot_img

Horoscope-Know-Your-Day-Thursday-21st-September-2023-राशिफल, जानें कैसा होगा आपका दिन-गुरुवार 21 सितंबर 2023

राशिफल

मेष राशि
आज मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। नए समझौते लाभदायक दिख सकते हैं, लेकिन वे उम्मीद के अनुसार लाभ नहीं पहुंचायेंगे। निवेश करते समय हड़बड़ी में निर्णय न लें। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे सलाह मांग सकता है। आज आपको महसूस होगा कि आपका प्रेमी आपसे कितना प्यार करता है। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर ध्यान करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आज आप अनुभव करेंगे कि शादी का बंधन सही मायने में स्वर्ग में ही बनाया जाता है।

वृष राशि
आज आपका विनम्र स्वभाव सराहा जायेगा। कई लोग आपकी अच्छी खासी प्रशंसा कर सकते हैं। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। आपका प्रिय को आपसे भरोसे और वादे की आवश्यकता है। आप स्वयं को ऊर्जा से भरपूर अनुभव कर रहे होंगे। इस ऊर्जा का प्रयोग कामकाज में करें। जीवन की उलझनों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के साथ आप समय व्यतीत कर सकते हैं। आज आपको अनुभव होगा कि जीवनसाथी के जीवन में आपका कितना महत्वपूर्ण स्थान है।

मिथुन राशि
आज विपत्तियों का सामना करना पड़ सकता है। हिम्मत न हारें और मनवांछित फल पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। इन नाकामियों को उन्नति का आधार बनाएं। मुश्किल घड़ी में रिश्तेदार भी काम आयेंगे। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारंपरिक तौर पर निवेश करें। अपनी बातों पर नियंत्रण रखें, क्योंकि इसके चलते बड़े-बुजुर्ग आहत अनुभव कर सकते हैं। बेकार की बातें करके समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप शांत रहें। याद रखें कि समझदार कामों के माध्यम से ही हम जीवन को अर्थ देते हैं। उन्हें अनुभव करने दें कि आप उनका ध्यान रखते हैं। याद रखिए कि आंखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आंखें आपको वाकई कुछ खास बतायेंगी। चीजों के होने का इंतजार मत कीजिए, बाहर निकलें और नए अवसरों की तलाश करें। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ समय बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जायेगा। आज जीवनसाथी के साथ स्वादिष्ट भोजन, रोमानी पल बिताने का अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क राशि
बेहतर जीवन के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। बुजुर्ग रिश्तेदार अपनी अनावश्यक मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। काफी समय से सम्पर्क न करके आप अपने प्रिय को तंग करेंगे। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। हंसी-मजाक के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

सिंह राशि
आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आपका पैसा तभी आपके काम आयेगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। उस रिश्तेदार को देखने जायें, जिसकी तबियत काफी समय से खराब है। रोमांस आपके दिल-दिमाग पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी भेंट अपने प्रिय से होगी। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी। समय पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पायेंगे। आपको अनुभव होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत शानदार है।

कन्या राशि
आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हंसने-हंसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव करायेंगे। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।

तुला राशि
आज अपनी सेहत के चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। किसी नजदीकी रिश्तेदार या मित्र की ओर से मिली अच्छी खबर के साथ दिन की शुरुआत होगी। अपनी दीवानगी को नियंत्रण में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को परेशानी में डाल सकती है। अपनी बौद्धिक क्षमताओं का इस्तेमाल अपने हित में करें। इसकी मदद से आप पेशेवर योजनाओं और नए विचारों को पूरा कर सकते हैं। आज आपको अचानक किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिसकी वजह से घरवालों के साथ समय बिताने का आपका प्लान खराब हो सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी आवश्यकताओं को अनदेखा कर सकता है, जिसके चलते आप चिड़चिड़े हो सकते हैं।

वृश्चिक राशि
अपने जीवन को चिर-स्थायी न मानें और जीवन के प्रति सजगता को अपनाएं। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से बहुत दिनों से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। आज प्रेमी-प्रेमिका से धोखा मिल सकता है। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की आवश्यकता है। आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य कोई अपरिचित नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

धनु राशि
पिता आपको संपत्ति के अधिकार से वंचित कर सकते हैं, लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग को जंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। आज के दिन आपको शराब जैसे मादक तरल का सेवन नहीं करना चाहिए, नशे की हालत में आप कोई कीमती सामान खो सकते हैं। घरेलू मामलों और काफी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आज के दिन प्यार की कली चटककर फूल बन सकती है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम व्यतीत कर सकते हैं।

मकर राशि
आप आज स्वयं को प्रतिदिन की अपेक्षा जरा कमजोर अनुभव करेंगे। स्वयं को आवश्यकता से अधिक काम के नीचे न दबाएं, थोड़ा आराम करें और आज के कार्यों को कल तक के लिए टाल दें। पुराने निवेशों के चलते आय में बढ़ोत्तरी दिखाई दे रही है। अचानक आयी जिम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा उत्पन्न कर सकती है। आज आप पायेंगे कि आप दूसरों के लिए अधिक और स्वयं के लिए कम कर पा रहें। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊंचा रहेगा, क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी प्रसन्नता की वजह साबित होगा। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो सफलता और प्रतिष्ठा आपकी होगी। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. आपका जीवनसाथी वाकई आपके लिए एक शानदार प्रेरणादायक की तरह है और आपको आज यह अनुभव होगा।

कुंभ राशि
आज मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के माध्यम से आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। अगर आपको लगता है कि आपका लवमेट आपकी बातों को समझ नहीं पाता तो आज उनके साथ समय बिताएं और अपनी बातों को स्पष्टता के साथ उनके सामने रखें। संयम और साहस का दामन थामे रखें। विशेष तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका समय बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पायेंगे। आपका जीवनसाथी हाल में हुई खटपट को भुलाकर अपने अच्छे स्वभाव का परिचय देगा।

मीन राशि
अपना तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें। उनकी सहयता को खुले दिल से स्वीकारें। अपनी भावनाओं को दबाएं और छुपाएं नहीं। अपने भावनाओं को दूसरों के साथ बांटे, ऐसा करने से आपको लाभ हो सकता है। जीवन के बुरे समय में पैसा आपके काम आयेगा। इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको समस्याएं हो सकती हैं। कोई नया रिश्ता न सिर्फ लंबे समय तक बना रहेगा, बल्कि लाभदायक भी प्रमाणित होगा। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फंस सकते हैं। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से अधिक लाभ देंगे। यह दिन आपका जीवनसाथी आपके लिए रोमांच पैदा करने की प्रयास करेगा।

प्रस्तुत – ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश पाठक
सम्पर्क – +919431339858, +919508341776

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!