अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का 2 से 20 सितंबर तक क्षेत्रीय कमेटी का चलेगा सदस्यता अभियान, वर्तमान कमेटी 25 सितंबर के बाद होगी भंग, नये सिरे से होगा चुनाव

राशिफल

जमशेदपुर : अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की एक बैठक साकची मूसा सिंह बगान के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया. बैठक में महासभा के चुनाव को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिए गये आदेश पर चर्चा की गई. बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत से कहा कि संविधान के आधार पर चुनाव कराया जाए. इसके तहत 2 सितंबर से 20 सितंबर तक सभी क्षेत्रीय कमेटी के बीच सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. वर्तमान कमेटी 25 सितंबर के बाद भंग कर चुनाव संपन्न कराएगी. इस दौरान महासभा के पदाधिकारियों ने आदेश की कॉपी महासभा के सदस्यों को पढ़कर सुनाते हुए कहा गया कि कमेटी का कार्यकाल 25 सितंबर 2019 तक है. बावजूद इसके 10 माह पूर्व निगरानी कमेटी के द्वारा कमेटी को भंग करना असंवैधानिक था. कमेटी को भंग कर निगरानी कमेटी द्वारा दिए गए सभी निर्णय गलत साबित हुए. अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के संविधान में कहीं भी निगरानी समिति का कोई अस्तित्व नहीं है.

बैठक में मौजूद समाज के लोग.

अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नियुक्त पदाधिकारी ने वित्तीय आय-व्यय का ऑडिट रिपोर्ट की जांच विधिवत की, जिसमें सही पाया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट आदेश दिया है कि संविधान सम्मत चुनाव होगा. वर्तमान क्षेत्रिय कमेटी की वैधानिक मान्यता है इसलिए जिला कमेटी के चुनाव में क्षेत्रीय कमेटी के आधार पर पूर्व की तरह चुनाव होगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति क्षेत्र कमेटी के तीन पदाधिकारी अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष ही जिला कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद, सचिव शशिकांत महाराज, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, महिला कमेटी के अनीता देवी, सीमा प्रसाद, अनीता प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, नरेश साहू, डॉ ऋषिकेश गुप्ता, उदय कुमार, उदय साहू, कृष्णा साहू, दिलीप साहू, अजय कुमार, पिंटू साहू, प्रेमनाथ साहू, रंजीत साहू, सुरेश साहू, पंचानन साहू, मुनिलाल महाराज, रामाश्रय साहू समेत 42 क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!